हरियाणा

haryana

Haryana Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आपके शहर का दाम

By

Published : Dec 7, 2021, 7:55 AM IST

Haryana Petrol Diesel Price

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Haryana Petrol Diesel Price) जारी कर दिए हैं. मंगलवार को भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, वहीं चंडीगढ़ में एक महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं हुआ है.

चंडीगढ़:तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel new Rate) जारी कर दिए हैं. आज लगातार चौथे दिन भी हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं मिला है. मंगलवार को प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में 5 नवंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

चंडीगढ़ में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं. इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

DISTRICT PETROL PRICE DIESEL PRICE
Ambala 95.41 ₹/L 86.63 ₹/L
Bhiwani 96.43 ₹/L 87.61 ₹/L
Charki Dadri 96.00 ₹/L 87.20 ₹/L
Faridabad 95.94 ₹/L 87.15 ₹/L
Fatehabad 96.39 ₹/L 87.57 ₹/L
Gurugram 95.68 ₹/L 86.90 ₹/L
Hisar 95.90 ₹/L 87.09 ₹/L
Jhajjar 95.78 ₹/L 86.99 ₹/L
Jind 95.76 ₹/L 86.95 ₹/L
Kaithal 96.20 ₹/L 86.40 ₹/L
Karnal 95.37 ₹/L 86.58 ₹/L
Kurukshetra 95.65 ₹/L 86.86 ₹/L
Mahendragarh 95.56 ₹/L 86.78 ₹/L
Mewat 95.63 ₹/L 86.85 ₹/L
Palwal 96.00 ₹/L 87.20 ₹/L
Panchkula 95.53 ₹/L 86.74 ₹/L
Panipat 95.32 ₹/L 86.54 ₹/L
Rewari 95.63 ₹/L 86.84 ₹/L
Rohtak 95.91 ₹/L 87.10 ₹/L
Sirsa 97.00 ₹/L 88.16 ₹/L
Sonipat 95.57 ₹/L 86.77 ₹/L
Yamunanagar 95.78 ₹/L 86.99 ₹/L

ये पढे़ं-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर, हिसार में दोगुनी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड

पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के वैज्ञानिकों ने बनाया ई-ट्रैक्टर, जानिए कब आएगा मार्केट में

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details