हरियाणा

haryana

हरियाणा सरकार छात्रों को बांटेगी फ्री टैबलेट, किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने का भी ऐलान

By

Published : Nov 23, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:38 PM IST

haryana tablets students

हरियाणा सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अगले साल से सरकारी स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री टैबलेट (free tablet) देने का फैसला लिया है.

चंडीगढ़:हरियाणा में अगले शैक्षिक सत्र में सरकारी स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को फ्री टैबलेट (free tablet) बांटे जाएंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया है. इसके तहत सरकार ने 560 करोड़ रुपए की लागत से 5 लाख टैबलेट खरीदने की मंजूरी दे दी है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार 500 करोड़ की लागत से 5 लाख टैबलेट खरीदेगी.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन (tubewell connection) मिलेंगे. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में कुल 23 एजेंडे रखे गए, जिसमें लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की परचेज से संबंधित फैसले लिए. सरकार ने 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला लिया है, जो आगामी शिक्षा सत्र से 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. इन टैबलेट को खरीदने में कुल 560 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भविष्य में अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी टैबलेट देने की योजना बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-TMC के सहारे हरियाणा की राजनीतिक फिजा बदलेंगे अशोक तंवर, जानिए पूरी कहानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे. इसको लेकर हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 350 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई. ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए वायर, ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी. इससे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से जुड़े हजारों किसानों को लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में हुए कथित घोटाले पर कहा कि राजनैतिक तौर पर आलोचना की कोई सीमा नहीं है. हम भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लगातार कठोर कदम उठा रहे है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने समय में कुछ नहीं करते थे और हम किसी को छोड़ते नहीं है. पब्लिक आज जानती है कि गरीब परिवारों को किस तरह नौकरी मिल रही है. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना, उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य है. कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-व्यापम घोटाले से भी बड़ा हरियाणा भर्ती घोटाला, युवाओं से माफी मांगें मुख्यमंत्री- रणदीप सुरजेवाला

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर हरियाणा लोक सेवा आयोग में कथित घोटाले को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल से कई बिंदुओं पर जवाब भी मांगा था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Nov 25, 2021, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details