हरियाणा

haryana

Haryana Corona Update: हरियाणा में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, कई जिलों में हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

By

Published : Mar 11, 2023, 12:30 PM IST

हरियाणा में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8 नए केस (corona acitve case in haryana) सामने आए हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 2 और जिलों में कोरोना के केस मिले हैं.

corona acitve case in haryana
Haryana Corona Update: हरियाणा में इन 2 और जिलों में मिले कोरोना केस

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. हरियाणा पूर्णतया कोरोना मुक्त नहीं हुआ है. अभी तक प्रदेश के केवल गुरुग्राम जिले में ही कोरोना के केस रह गये थे लेकिन शुक्रवार को दो और जिलों में भी कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यमुनानगर में 3 और कुरुक्षेत्र में एक पॉजिटिव केस मिला है. हरियाणा में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को हरियाणा में 2 हजार 916 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 8 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हरियाणा में बीते 24 घंटों में सामने आए पॉजिटिव केस की बात की जाए तो गुरुग्राम में 3, यमुनानगर 3, फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र में एक-एक कोविड संक्रमित मरीज मिला है. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में अभी तक 10 लाख 56 हजार 778 कोविड संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 10 लाख 46 हजार 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

पढ़ें:हरियाणा में करवट लेने वाला है मौसम, इस तारीख से कई इलाकों में बारिश की संभावना

कोरोना से हरियाणा में 10 हजार 714 मौतें हो चुकी हैं. राहत की बात यह है कि अब कोरोना जानलेवा साबित नहीं हो रहा है. क्योंकि प्रदेश की शत प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं लोग भी कोरोना के प्रति जागरूक हुए हैं और इसके लक्षणों को समझते हुए तुरंत कोविड टेस्ट करा रहे हैं. जरूरी सावधानी और समय पर इलाज कराने के कारण कोरोना से होने वाली मौतों पर अंकुश लग सका है.

पढ़ें:12 मार्च को हिसार में सीएम मनोहर लाल लगायेंगे जनता दरबार, सीधे सुनेंगे लोगों की समस्याएं

हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो शुक्रवार को कुल 489 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन कराया था, इनमें से 63 लोगों ने कोविड की पहली डोज ली है वहीं 197 लोगों ने कोविड की दूसरी डोज लगवाई है. हरियाणा में बुस्टर डोज भी लगाई जा रही है, शुक्रवार को 229 लोगों ने कोविड की बुस्टर डोज लगवाई है. हरियाणा में कोविड एक्टिव केस 20 हैं, जिनमें से गुरुग्राम में 12, फरीदाबाद में 3, यमुनानगर में 3 और कुरुक्षेत्र में एक पॉजिटिव केस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details