ETV Bharat / state

12 मार्च को हिसार में सीएम मनोहर लाल लगायेंगे जनता दरबार, सीधे सुनेंगे लोगों की समस्याएं

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:39 AM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 मार्च को हिसार में जनता दरबार (Manohar Lal Janta Darbar in Hisar) लगायेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम सीधे लोगों की समस्या सुनेंगे और मौके पर ही समाधान करेंगे. हिसार में करीब 7 साल बाद मुख्यमंत्री का जनता दरबार लग रहा है.

Manohar Lal Janta Darbar in Hisar
हिसार में मनोहर लाल का जनता दरबार

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 12 मार्च को हिसार में करीब 7 साल बाद जनता दरबार लगाने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम सीधा लोगों की समस्या सुनेंगे और उनसे संवाद करेंगे. ये कार्यक्रम गुरु जंभेश्वर विश्विद्यालय (जीजेयू) के सभागार में आयोजित किया जायेगा. वहीं मुख्यमंत्री हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के कृषि मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भी शिरकत करेंगे.

कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 मार्च को प्रात 9:40 बजे अर्बन एस्टेट द्वितीय स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल सुंदर सिंह की यादगार में बनाए गए मार्ग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जीजेयू में जन-संवाद जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हिसार डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 मार्च को सुबह 9:40 बजे जन-संवाद कार्यक्रम में सीधे लोगों से रू-ब-रू होंगे.

ये भी पढ़ें- बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए सीएम के सख्त आदेश, बोले- कार्य योजनाएं बनाए अधिकारी

जनता दरबार में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके मौके पर ही समाधान करेंगे. डीसी ने बताया कि बाद में दोपहर 2 बजे एचएयू के सभागार में आयोजित कृषि विकास मेला 2023 के समापन अवसर पर सीएम बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. कृषि विकास मेले में मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे.

हिसार के डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 12 मार्च को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सुरक्षा को देखते हुए धारा 144 लगाने व संबंधित क्षेत्र को ड्रोन के लिए रेड जोन घोषित करने के आदेश जारी किए गये हैं. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 12 मार्च को जीजेयू में जन-संवाद कार्यक्रम तथा एचएयू परिसर स्थित कृषि विकास मेला-2023 के दौरान हिसार में ड्रोन आदि मानव रहित हवाई व्हीकल और ड्रोन ग्लाइडर पर प्रतिबंध रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.