हरियाणा

haryana

कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी को बनाया 'संकल्प', बिजली का बिल भी करेंगे माफ

By

Published : Oct 11, 2019, 10:04 PM IST

हरियाणा कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी का पर जोर दिया गया है.

Schemes for farmers in congress manifesto

चंडीगढ़:कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'संकल्प पत्र' रखा है. शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाब नबी आज़ाद और प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा की मौजूदगी में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें कांग्रेस ने किसानों को लिए कई बड़े-बड़े वादे भी किए हैं.

किसानों का कर्ज माफ
कांग्रेस के संकल्प पत्र में किसानों को लेकर कई वादे किए गए हैं. कांग्रेस ने किसनों के कर्ज माफी को पहला ही मुद्दा बनाया गया है. प्रदेश में सरकार बनते ही कांग्रेस सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेगी. इसके साथ ही कई अन्य वादे भी किए गए हैं.

हरियाणा कांग्रेस सरकार बनने पर करेगी किसानों का कर्ज माफ, देखें वीडियो

नहीं देनी होगी फसल बीमा की किश्त

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किसानों की फसल बीमा की किश्त का जिक्र किया गया है. अब तक देश में किसान खुद बीमा की किश्त भरते थे लेकिन कांग्रेस ने संकल्प पत्र में कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो किसानों को फसल बीमा की किश्त नहीं देनी होगी.

किसानों को मुआवजा

इसके साथ ही खराब हुई फसल का 12 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. 2 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले किसानों का बिजली बिल माफ, किसान मजदूरों का एक लाख रुपये का कर्ज माफ. इसके साथ ही अगर किसान की किसी कारणवश खेत में मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए चला बड़ा दांव, संकल्प-पत्र में किए ये बड़े वादे

इन राज्यों में कांग्रेस ने किया कर्ज माफ

कांग्रेस की ओर से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने इस प्रकार के वादे किए थे और कुछ हद तक पूरे भी किए. अब देखना होगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी और किसके घोषणा पत्र पर काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details