हरियाणा

haryana

हरियाणा में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक

By

Published : Jul 7, 2022, 5:47 PM IST

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक

केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar tiranga campaign) को लेकर हरियाणा ने भी तैयारी कर ली है. हरियाणा में 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली है.

चंडीगढ़ : देश की आजादी को इस साल 75 साल हो जाएंगे. इस मौके को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत केंद्र सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत (Har Ghar tiranga campaign) की है. जिस अभियान को लेकर हरियाणा में हर घर पर 11 से 17 अगस्त, 2022 तक तिरंगा फहराया जाएगा. राज्य सरकार ने इस अभियान को जन अभियान बनाने के लिए प्रयास शुरू (Har Ghar tiranga campaign in haryana) कर दिए हैं.

हरियाणा में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और देश के सभी नागरिक सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने घर पर तिरंगा फहराने का मौका मिल रहा है. तिरंगा हर भारतीय का गर्व है, इसी जज्बे के साथ देश के सम्मान में हरियाणावासी 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा फहराकर हरियाणा को देश में नंबर वन बनाएंगे. उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, जिला परिषदों इत्यादि के साथ बैठकें करें. साथ ही, हर जिले में तिरंगे की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे.

इसके अलावा, जिन सरकारी भवनों पर तिरंगा नहीं फहराया जा रहा, वहां भी फहराया जाए. उन्होंने कहा कि सभी का यह परम कर्तव्य है कि तिरंगे का सम्मान करें. देशभक्ति को बढ़ावा देने और देश के प्रति अपने जज्बे को सलाम करने के लिए यह अहम अभियान शुरू किया गया है. इसलिए सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी अपने घरों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं. बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने इस अभियान की रूपरेखा रखी. उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की आन-बान-शान है, इसलिए संयुक्त प्रयासों से हमें इस अभियान को सफल बनाना है और नागरिकों में देशप्रेम की भावना का संचार करना है.

ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास एवं पंचायत विभाग को तिरंगे की उपलब्धता और वितरण के लिए नोडल विभाग बनाया गया है. पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों इत्यादि पर तिरंगे उपलब्ध करवाए जाएंगे. तिरंगे बनाने में स्वयं सहायता समूहों के मदद ली जाएगी. इसी प्रकार, शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग तिरंगे की उपलब्धता और वितरण की जिम्मेवारी संभालेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों पर जन जागरूकता के लिए पैम्फलेट, बैनर आदि के माध्यम से इस अभियान की जानकारी दी जाएगी.

इसके अलावा, उचित मूल्य की दुकानों पर भी तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. इस अभियान में विद्यार्थियों को विशेष रूप से भागीदारी बनाने के लिए स्कूलों व कॉलेजों में भी विशेष सभाओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही पुलिस द्वारा विशेष तौर पर तिरंगा मार्च किया जाएगा, जिसमें नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. हरियाणा परिवहन की बसों पर हर घर तिरंगा अभियान के संदेश के साथ पेंट किया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेटिंग करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details