हरियाणा

haryana

बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, गैस सिलेंडर उल्टा कर पानी में तले पकौड़े

By

Published : Jul 9, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 8:44 PM IST

चंडीगढ़ में महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पानी में पकौड़े तले और सरकार का विरोध किया.

chandigarh-women-congress-workers-
बढ़ती मंहगाई को लेकर महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

चंडीगढ़:बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ में महिला कांग्रेस की ओर से भी एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ता खाली सिलेंडर लेकर पहुंची और कढ़ाई में पानी डालकर उसमें पकोड़े तले.

प्रदर्शन में पहुंची चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने कहा कि महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है. सरसों का तेल इतना महंगा हो गया है कि लोगों के पास खाना पकाने के लिए भी तेल नहीं है, इसीलिए हम पानी में पकोड़े तलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेल के अलावा दूसरी चीजें भी महंगी हो चुकी हैं, हमने यहां पर गैस के सिलेंडर उल्टे रखे हैं ताकि अगर इनमे में थोड़ी बहुत गैस बची हो तो वह भी निकल आए, क्योंकि सिलेंडर भी इतना महंगा हो चुका है.

बढ़ती मंहगाई को लेकर महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, देखिए वीडियो

ये पढे़ं-Video: पेट्रोल-डीजल के बढ़ेत दाम के खिलाफ किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ऊंट से खिंचवाई कार

इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अब घर चलाना मुश्किल हो गया है. आम आदमी के लिए फल-सब्जियां, तेल, पेट्रोल-डीजल सब पहुंच से बाहर हो चुका है. इस समय हालत ऐसी हो गई है कि लोग आत्महत्या करने पर मजबूर होने लगे हैं.

घरेलू सामानों के बढ़े दामों का विरोध करती कांग्रेस महिला कार्यकर्ता.

ये पढे़ं-बढ़ी महंगाई के खिलाफ सिरसा में अनोखा प्रदर्शन, AAP कार्यकर्ताओं ने फटे कपड़े पहनकर मांगी भीख

Last Updated : Jul 9, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details