हरियाणा

haryana

न्यूयॉर्क से लौटा पीयू का छात्र कोरोना संक्रमित, PGI रिसर्च सेंटर भेजे गए सैंपल

By

Published : Dec 30, 2022, 6:30 AM IST

न्यूयॉर्क से लौटा पीयू का छात्र कोरोना संक्रमित (PU student corona infected) आया है. छात्र की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. उसका सैंपल लेकर पीजीआई रिसर्च सेंटर को भेजा गया है.

PU student corona infected
न्यूयॉर्क से लौटा पीयू का छात्र कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़:वीरवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (Chandigarh Punjab University) का अमेरिका से लौटा एक स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाया गया है. छात्र जियोलॉजी विभाग का रिसर्च स्कॉलर है. वहीं वह लद्दाख का रहने वाला है. वह अमेरिका में अगस्त महीने से अपनी पढ़ाई के संबध में वहां गया था. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना सैंपल लिए जाने बाद दिल्ली एयरपोर्ट ऑथॉरिटी की और से चंडीगढ़ प्रशासन को संपर्क साधा गया था.

26 दिसंबर को अमेरिका के न्यूयॉर्क से लौटा पंजाब यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी विभाग का रिसर्च स्कॉलर का दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कोरोना सैंपल लिया गया (PU student corona infected) था. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं पीयू ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था. स्टूडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में हलचल दौड़ गई है. वहीं स्टूडेंट को कैंपस में बनाई गई क्वारंटाइन बिल्डिंग में रखा गया है. जहां वह अकेला ही रह रहा है. वहीं कैंपस कर्मचारियों द्वारा स्टूडेंट का ध्यान रखा जा रहा है.

न्यूयॉर्क से लौटा पीयू का छात्र कोरोना संक्रमित
दुनिया में कोरोना का नया वैरिएंट आने से भारत में चिंता बढ़ी हुई है. इसी बीच चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव आ गया है. हॉस्टल नंबर-4 में पॉजिटिव आए स्टूडेंट को 2 जनवरी तक के लिए क्वारंटाइन किया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन के नोडल ऑफीसर के दफ्तर से आई टीम के निर्देशों पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और होम क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि कोरोना का नया खतरनाक वैरिएंट अमेरिका, चीन, ब्राजील समेत कई देशों में फैल रहा है.वहीं चंडीगढ़ प्रशासन भी इस केस के सामने आने के बाद अलर्ट हो गया (Punjab University student got corona infected) है.

चंडीगढ़ की डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज डॉ. सुमन सिंह का कहना है कि अभी यह कहना मुश्किल है कि यह नया स्ट्रेन है या पुराना वाला है. जीनोम सीक्वेंसिंग पर ही इसका पता चल पाएगा. वह अगस्त महीने से न्यूयॉर्क में एकेडमिक वर्क के चलते रह रहा था. स्टूडेंट फिलहाल ठीक बताया जा रहा है और उसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.

यह भी पढ़ें-भारत में कोरोना का नया वैरिएंट BF.7, ओडिशा में 1 और गुजरात में 3 मामले

यूनिवर्सिटी हॉस्टल के वार्डन डॉ. नवीन कुमार ने यह जानकारी दी है. वार्डन और स्टाफ स्टूडेंट्स के साथ लगातार संपर्क में है. पूरे हॉस्टल को पीयू के हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है. वहीं जिस बिल्डिंग में उसे रखा गया है. वहां पर खाने-पीने की चीजों समेत बाकी चीजों का हॉस्टल स्टाफ ख्याल रख रहा है. वहीं उन्हें छात्र ने बताया कि वह अगस्त महीने से 24 दिसंबर तक अमेरिका में रहा.

वहां उसे किसी तरह की भी कोई दिक्कत नहीं आई, जबकि वह वहां रहते हुए हमेशा दो मास्क पहने हुए रहता था. जैसे ही वह भारत लौटा उसने देखा कि भारत एयरपोर्ट पर और फ्लाइट में किसी ने भी कोरोना नियमों का पालन नहीं किया हुआ है. ऐसे में उसने भी मास्क नहीं पहना. जिसके चलते उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल छात्र ठीक है. लद्दाख उसके परिवार से भी संपर्क साधा गया है. जहां उन्हें उनके बेटे के बारे में सारी जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details