हरियाणा

haryana

Exclusive: परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड के छात्रों का क्या होगा, हर सवाल का जवाब दे रहे हैं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Jun 2, 2021, 7:51 PM IST

कोरोना महामारी के चलते हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड के छात्रों का क्या होगा? कैसे बच्चों को पास किया जाएगा. इन सभी सवालों का जवाब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया.

bseh 12th exam cancel
परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड छात्रों का क्या होगा, हर सवाल का जवाब दे रहे हैं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

चंडीगढ़:देशभर में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं (cbse 12th exam cancel) रद्द होने के बाद हरियाणा सरकार भी हरियाणा बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं रद्द(bseh 12th exam cancel) कर चुकी है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से इसे लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. खास बातचीत के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बताया कि आखिर किस फॉर्म्युले से बच्चों को पास किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 12वीं का परीक्षा परिणाम इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) के आधार पर तैयार होगा. यानी की बच्चों की अभीतक हुए टेस्ट के आधार पर मार्किंग दी जाएगी.

परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड के छात्रों का क्या होगा, हर सवाल का जवाब दे रहे हैं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो बच्चे इसके बाद भी 12वीं कक्षा की परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी, लेकिन हालात सामान्य होने के बाद. इससे पहले किसी तरह की कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

इंटरनल असेसमेंट से होगी मार्किंग- शिक्षा मंत्री

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद भी जो बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं, जिन्हें लगता है कि उनकी तैयारी इंटरनल असेसमेंट में मिले नंबरों से ज्यादा है तो वो आने वाले वक्त में परीक्षा दे सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि हरियाणा में 10वीं की परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित कर दिए जाएंगे.हालांकि 12वीं की परीक्षा के परिणामों पर उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक होगी जिसमें बच्चों के मूल्यांकन पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षाएं, जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, लेकिन अभी एक मौका छात्रों के पास 12वीं के एग्जाम देने का रहेगा. हालात ठीक होने के बाद ऐसे छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद अपने छात्रों को ऐसे करेगा पास, जानिए कैसे मिलेंगे नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details