हरियाणा

haryana

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरियाणा, पंचकूला में करेंगे रोड शो

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2024, 9:00 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 11:03 PM IST

BJP President JP Nadda visits Haryana: नए साल की शुरुआत के साथ लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पंचकूला में उनका रोड शो भी प्रस्तावित है.

bjp-president-jp-nadda-visits-haryana-will-hold-road-show-in-panchkula
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का हरियाणा दौरा, पंचकूला में करेंगे रोड शो

चंडीगढ़: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 6 जनवरी तक हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. आज वे पंचकूला पहुंच गए हैं. वे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के आवास पर पहुंचे. आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, जिसके बाद पंचकूला में भव्य रोड शो भी निकाला जाएगा.

अजय शर्मा ने बताया कि नड्डा कार्यकर्ताओं में चुनाव 2024 को लेकर जोश भरेंगे और जीत का मंत्र देंगे. उन्होंने जेपी नड्डा के इस दौरे को संगठनात्मक रूप से काफी महत्वपूर्ण भी बताया. अंबाला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पंचकूला पहुंचने पर हाउसिंग बोर्ड पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद नड्डा के नेतृत्व में 4.30 बजे पंचकूला में भव्य रोड शो निकाला जाएगा. इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे. कार्यकर्ता बाइक और कारों से पार्टी के झंडे लेकर रोड शो में शामिल होंगे.

रोड शो सेक्टर-7, 8, 9, 10 और सेक्टर-11 के अलावा विभिन्न सेक्टरों से होते हुए पीडब्ल्यूडी सभागार पहुंचेगा. यहां जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संगठन को और अधिक मजबूत करने का मंत्र देंगे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर मंथन करेंगे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को हरियाणा भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी की नई टीम का ऐलान, 4 महामंत्री, 7 उपाध्यक्ष बनाए गए

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में ग्रामीण परिवारों को सरकार की बड़ी राहत, बकाया 372 करोड़ रुपए के पानी के बिल माफ

Last Updated :Jan 4, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details