हरियाणा

haryana

नेम किए जाने पर बोले गठबंधन सरकार पर बरसे इनेलो विधायक अभय चौटाला, बोले- पहले से थी ऐसा करने की तैयारी

By

Published : Mar 20, 2023, 9:28 PM IST

इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर गठबंधन सरकार ने उन्हें दूसरी बार नेम किया है. (Abhay Singh Chautala on bjp jjp)

INLD MLA Abhay Singh Chautala press conference
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला.

चंडीगढ़: स्पीकर द्वारा जबरदस्ती नेम किए जाने पर प्रेस वार्ता करते हुए इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि स्पीकर मेरे प्रति द्वेष रखते हैं और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर दूसरी बार नेम किया है. इस भाजपा गठबंधन सरकार को प्रजातंत्र में कोई विश्वास नहीं है, यह तुगलकी फरमान जारी करती है. कोर्ट को ये नहीं मानते, कैग की रिपोर्ट को ये नहीं मानते, प्रजातंत्र को ये नहीं मानते. चौथा स्तंभ कहे जाने वाले प्रेस के लोगों को भी इन्होंने नहीं बक्शा और उनके खिलाफ झूठे मुकदमें कर जेल में डाल रहे हैं.

भाजपा गठबंधन सरकार किसानों को कैसे कमजोर किया जाए उसके लिए योजनाएं बनाते रहते हैं. फसल बीमा के नाम पर किसानों से हजारों करोड़ रुपये लूट लिए. मुख्यमंत्री रहते चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने फ्लड के पानी के लिए दादूपुर नलवी नहर बनवाई थी. इन्होंने वो नहर इसलिए बंद कर दी क्योंकि उससे चार जिलों के किसानों को लाभ मिलता था. नमी के नाम पर धान खरीद में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया जिसकी जांच की मांग हमने की थी, लेकिन आज तक कोई जांच नहीं करवाई गई. गेहूं खरीद घोटाला समेत और भी कई घोटाले किए जिनकी आज तक कोई जांच सार्वजनिक नहीं की गई.

इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने कहा कि, 'बजट सत्र के लिए वह अपनी यात्रा को बीच में छोड़ कर आए हैं ताकि किसानों समेत कमेरों के मुद्दे सदन में उठा सकूं, लेकिन भाजपा गठबंधन सरकार ने स्पीकर के साथ साजिश रच कर मुझे नेम कर सदन से बाहर निकाल दिया. मुझे यह कह कर नेम किया कि मैंने अपशब्द कहे. असल में अपशब्द तो स्पीकर ने कहे थे जब उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा था कि वो मुझे देख लेंगे इसके लिए स्पीकर को मुझ से माफी मांगनी चाहिए.'

इनेलो विधायक ने कहा कि. ये भाजपा गठबंधन सरकार किसान विरोधी है. पिछले तीन दिन से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिसके कारण सरसों की पकी-पकाई फसल बर्बाद हो गई. गेहूं की फसल 50 प्रतिशत खत्म हो गई. विधानसभा में मुझे यह पूछना था कि क्या सरकार किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा देगी अगर देगी तो कितना देगी, लेकिन जिस तरह का बर्ताव मेरे साथ किया गया, ऐसे में नहीं लगता कि सरकार कोई विशेष गिरदावरी करवाएगी और मुआवजा देगी. आज नकली खाद, बीज, कीड़ेमार दवाइयां की बात की जा सकती थी, लेकिन जब भी हम किसानों के मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आते हैं तो सरकार भाग खड़ी होती है. बहुत सारे मुद्दे ऐसे हैं जो मुझे सदन में उठाने थे जिनके अंदर पैसा लैपस हुआ. इन्होंने कागजों में फर्जी पैसा खर्च करके दिखा रखा है जो असल में लगा ही नहीं.

अभय सिंह चौटाला ने स्पीकर से संबंधित पंचकूला के मामले पर कहा कि उनके पास बहुत सारे दस्तावेज हैं और दस्तावेजों के लिए भी जिम्मेदारी लगाई हुई है. जब पूरे दस्तावेज मिल जाएंगे तो उस दिन यह मुद्दा विधान सभा में उठाएंगे और प्रेस के सामने भी रखेंगे. उन्होंने कहा कि कहने को तो कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है लेकिन बड़ी शर्मनाक बात है कि जब कोई नया मुद्दा रखता हूं तो कांग्रेस भाजपा गठबंधन सरकार के साथ मिल जाती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, जल्द मुआवजा दे सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details