ETV Bharat / state

हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, जल्द मुआवजा दे सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:35 PM IST

हरियाणा में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बारिश से नुकसान हुए फसलों को लेकर किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है. (Bhupinder Singh Hooda crop damage in haryana)

Bhupinder Singh Hooda crop damage in haryana
हरियाणा में फसल नुकसान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है. भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि 2 दिन से हो रही बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश के साथ कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई है. इसके चलते गेहूं, सरसों और खेत में खड़ी तमाम फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर इस खराबे का मुआवजा देना चाहिए.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इससे पहले भी लगातार किसान मौसम की मार झेलते आ रहे हैं, लेकिन कई सीजन से सरकार द्वारा उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जबकि फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियां हजारों करोड़ का मुनाफा कूट रही हैं. बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के कारण फसलों के नुकसान से किसान काफी परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि मौसम के साथ किसानों को सरकार अनदेखी की मार भी झेलनी पड़ रही है. सरकारी ऐलान के बावजूद ना तो किसानों को अब तक सरसों के खराबे का मुआवजा मिला और ना ही जो सरसों मंडियों में पहुंच रही हैं उसकी एमएसपी मिल पा रही है. सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को अपनी फसल एमएसपी से 1000-1500 रुपये कम रेट पर बेचनी पड़ रही है. भूपेंद्र हुड्डा ने एमएसपी से कम रेट पर फसल बेचने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग भी उठाई है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में ओलावृष्टि और बारिश का दौर जारी, फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ी

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पार्ट-2 का होगा आगाज! दिल्ली में किसानों की महापंचायत में होगा फैसला, राकेश टिकैत करेंगे शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.