हरियाणा

haryana

शनिवार को चंडीगढ़ में मिले कोरोना के 90 नए मरीज, दो मरीजों की हुई मौत

By

Published : Oct 10, 2020, 10:14 PM IST

चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना के 90 नए मरीज मिले. वहीं 157 मरीज ठीक हो गए. चंडीगढ़ में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1229 हो गई है.

96 covid 19 positive patients found and 2 death reported in Chandigarh
शनिवार को चंडीगढ़ में मिले कोरोना के 90 नए मरीज

चंडीगढ़:शनिवार को राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना के 90 नए मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13081 हो चुकी है. अब यूटी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1229 हो गई है. वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई.

अभी तक चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से 190 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शनिवार को 157 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 11662 तक पहुंच गई है.

चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 86201 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 72589 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल 531 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 190 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के गांवों में खुलेगा यूथ क्लब, 50 फीसदी बेटियों की होगी भागीदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details