हरियाणा

haryana

हरियाणा कोरोना अपडेट: शनिवार को 15 जिलों से मिले 937 नए मरीज, तीन जिले बने हॉटस्पॉट

By

Published : Apr 22, 2023, 10:45 PM IST

हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में शनिवार को 937 नए मरीज मिले. हरियाणा में तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं.
corona in haryana
corona in haryana

चंडीगढ़: शनिवार को हरियाणा के 15 जिलों से कोरोना के 937 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम से 466 सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 93, पंचकूला से 90, झज्जर से 58, हिसार से 56, अंबाला से 35, करनाल से 33 नए मरीज सामने आए हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को हरियाणा में कोरोना के 756 मरीज ठीक भी हुए हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 471 मरीज ठीक हुए हैं.

इसके अलावा फरीदाबाद में 80, हिसार से 55 और अंबाला से 23 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5649 हो गई है. हरियाणा के सात जिले ऐसे भी हैं. जहां कोरोना का एख भी नया मरीज नहीं मिला है. इनमें पलवल, चरखी दादरी, नूंह, भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल हैं. हरियाणा की रिकवरी रेट भी घटकर 98.47 हो चुका है. गनीमत रही कि कोरोना से शनिवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

हरियाणा कोरोना अपडेट

अभी तक हरियाणा में कोरना से 10727 मरीज दम तोड़ चुके हैं. शनिवार को हरियाणा में 8636 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 937 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हरियाणा का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.76% हो चुका है. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी तरीके से चल रहा है. हरियाणा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 लोगों को लग चुकी है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना के आंकड़े

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 10 जिले बने कोरोना के हॉट स्पॉट, सभी में 100 से ज्यादा एक्टिव केस, पजिटिविटी दर बढ़ी

वहीं दूसरी डोज 19848570 और बूस्टर डोज 2013142 लोगों को लग चुकी है. अभी तक हरियाणा के लोगों को कोरोना वैक्सीन की 45542894 डोज लग चुकी हैं. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड अभी भी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने इन राज्यों से चौकसी बरतने की अपील की है और कहा है कि ऐसा नहीं होने से इस महामारी के प्रबंधन में मिली सफलता पर पानी फिर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details