हरियाणा

haryana

भिवानी: तीन अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

By

Published : Jun 6, 2019, 6:59 PM IST

गुरुवार को भिवानी में अलग-अलग जगहों पर 3 हादसे हुए. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

भिवानी: जिले से गुरुवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. एक युवती ने जहां ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली तो वहीं एक शख्स का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. तीसरे मामला भी रेलवे स्टेशन का है जहां तबीयत बिगड़ने से शख्स की मौत हो गई.

पहले मामले में भिवानी रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव मिला, जिसकी उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. हालांकि अभी तक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है.

क्लिक कर रेलवे जांच अधिकारी का बयान सुनें

दूसरी घटना भिवानी के गांव खरकड़ी के पास की जहां रेलवे ट्रैक से एक शख्स का शव बरामद किया गया है. इस मामले में भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है.

तीसरी घटना भिवानी रेलवे स्टेशन की जहां एक शख्स की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद लोगों ने उसे भिवानी के स्थानीय नागरिक असप्ताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई. मौत किन कारणों से हुई इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details