हरियाणा

haryana

भिवानीः खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने भीम स्टेडियम में किया औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 24, 2019, 8:27 PM IST

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह भिवानी के भीम स्टेडियम पहुंच. संदीप सिंह ने स्टेडियम की एक-एक कमी अपने पीए को नोट कराई. साथ ही उन्होंने मिनी क्यूबा पहुंचने पर अपना सौभाग्य बताया.

Sports Minister Sandeep Singh
Sports Minister Sandeep Singh

भिवानी: खेल मंत्री संदीप सिंह ने भिवानी के भीम स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री संदीप सिंह को स्टेडियम में कोई कोच नहीं मिला. लेकिन समय का संयम होने के साथ कई कोच पर कार्रवाई होने से बच गई. वहीं खेल मंत्री ने कहा कि अब किसी भी स्टेडियम में प्राइवेट एकेडमी के बच्चे खेल सकते हैं, लेकिन उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने मिनी क्यूबा में पहुंचने पर अपना सौभाग्य बताया.

बता दें कि खेल मंत्री संदीप सिंह कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे. इसके बाद खेल मंत्री का काफिला एकाएक भीम स्टेडियम पहुंच गया. इस दौरान खेल मंत्री संदीप सिंह ने स्टेडियम के बॉक्सिंह हॉल और रिंग, कुश्ती, हॉकी, रेसलिंग और अन्य मैदानों का निरीक्षण किया. उन्होंने रिंग, मैदान और इंडोर हॉल में एक-एक खामी का बारीकी से जायजा लिया. खास बात ये रही कि शुरुआत में यहां कोई अधिकारी, कर्मचारी या कोच खेल मंत्री के पास नहीं पहुंचा. मंत्री अपने पीए को एक-एक कमी नोट करवाते गए.

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने भीम स्टेडियम में किया औचक निरीक्षण, देखें वीडियो

कुछ देर पर एक-एक कर कई कोच मौके पर पहुंचे. मंत्री को लगा कि स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने का समय साढ़े तीन बजे है और इस समय बहुत से कोच अभ्यास करवाने स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं, उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था. वो कई कोच को सस्पेंड करने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि यहां हर खेल का अभ्यास चार बजे शुरू होता है. चार बजे तक सभी कोच स्टेडियम पहुंच चुके थे.

भिवानी बॉक्सिंग का हब

इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यहां जो भी कमियांया खामियां हैं, उन्हे दूर करने के लिए प्रपोजल मांगा है. भिवानी बॉक्सिंग का हब है. यहां पहली बार आकर सौभाग्यशाली समझता हूं. भिवानी के लिए मंजूर हुई खेल यूनिवर्सिटी यहां की बजाय सोनीपत में बनने को लेकर किए सवाल पर संदीप सिंह ने कहा कि सोनीपत में खेल यूनिवर्सिटी बनने से पूरे हरियाणा के खिलाडिय़ों का फायदा होगा.

ये भी पढे़ं:- नार्दन ग्लास जमीन विवादः जमीन वापस लेने पर अड़े किसान, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि भिवानी में खेल यूनिवर्सिटी तो नहीं, लेकिन ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा. प्राईवेट नर्सरी के बच्चों को लेकर होने वाले विवाद पर संदीप सिंह ने साफ किया, कि किसी भी स्टेडियम में प्राइवेट नर्सरी के बच्चे खेल सकते हैं, लेकिन यहां खेलने के लिए उनसे कोई भी पैसे नहीं लेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details