हरियाणा

haryana

फसलों की खरीद के लिए सरकार के 'परचेज सेंटर प्लान' से आढ़ती नाराज, फसल खरीदी से इनकार

By

Published : Apr 14, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 7:44 PM IST

Loharu jobbers refused to buy crops in temporary mandis
सरकार के 'मास्टर' प्लान से लोहारू के आढ़ती नाराज, जानें क्यों फसल खरीदी से किया इंकार

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए हरियाणा में मंडियों की जगह परचेज सेंटर पर सरकार की ओर से फसल खरीदी जाएगी. लेकिन भिवानी के आढ़तियों ने फसल खरीद को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. आढ़तियों ने सरकार द्वारा बनाई गई अस्थाई कच्ची मंडियों में जाने से साफ-साफ इंकार कर दिया है. जानें क्या है वजह?

भिवानी: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने फसल की खरीद अनाज मंडियों में नहीं करने का फैसला लिया है. सरकार की ओर से फसल खरीद के लिए परचेज सेंटर यानी अस्थाई कच्ची मंडिया बनाई गई हैं. जहां किसान आकर अपनी फसल बेचेंगे. लेकिन भिवानी के आढ़तियों ने फसल खरीद को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. आढ़तियों ने सरकार द्वारा बनाई गई अस्थाई कच्ची मंडियों में जाने से साफ-साफ इंकार कर दिया है.

सरकार के प्लान से आढ़ती नाराज

हरियाणा में 15 अप्रैल यानी कल से सरसों की खरीद की जाएगी, जबकि गेहूं की खरीद का काम 20 अप्रैल को शुरू होगा. कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश के किसानों को फसल खरीद को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. खरीद शुरू होने में महज एक दिन बाकी है लेकिन इस खरीद के लिए आढ़ती बिलकुल भी तैयार नहीं है. आढ़तियों ने सरकार द्वारा बनाई गई अस्थायी कच्ची मंडियों में जाने से इंकार कर दिया है.

सरकार के 'मास्टर' प्लान से लोहारू के आढ़ती नाराज, जानें क्यों फसल खरीदी से किया इंकार

कच्ची मंडियों में जाने से किया इंकार

आढ़तियों का कहना है कि कच्ची मंडियों में ना कोई विशेष प्रबंध हैं और ना ही अब तक बारदाना पहुंचा है. कच्ची मंडियों में किसानों और आढ़तियों की फसल के खराब होने की गुंजाइश अधिक है. लोहारू ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश शर्मा ने कहा कि मंडियों में सोशल डिसटेंस मेंटेंन करना सरकार के लिए काफी मुश्किल है. खरीद की तैयारियां भी पूरी नहीं है और ना ही बारदाना पहुंचा है.

ये भी पढ़ेंःकोविड 19 अनाज का स्टॉक भरा है, लेकिन समस्याएं भी कई हैं

15 दिन खरीद रोके सरकार- आढ़ती

कच्ची मंडियो में खरीद करने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि वो सरकार के तरीके से खरीद नहीं करेंगे. सरकार को ये खरीद करीब 15 दिन बाद करनी चाहिए. अगर सरकार केवल पक्की मंडियों में खरीद करवाएगी तो मंडी के दोनों दरवाजों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. आढ़ति स्वयं पक्की मंडियों में व्यापक प्रबंध कर सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के नए नियमों के आधार पर आढ़ति कच्ची मंडियों में खरीद नहीं करेंगे.

SDM को नहीं मामले की जानकारी

वहीं लोहारु एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि सिवानी, लोहारू और बहल में अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं. लॉकडाउन के बीच सोशल डिसंटेंस रखा जाएगा. आढ़तियों से इंकार के मामले में उन्होंने कहा कि ये बात उनके संज्ञान में नहीं है. वो आढ़तियों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि कच्ची मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध जैसे लाइट, शौचालय, पीने के पानी सहित सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा.

Last Updated :Apr 14, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details