हरियाणा

haryana

5 साल तक चलेगा गठबंधन, बाकी फैसले चुनाव की घोषणाओं के साथ लिए जाते हैं- अजय चौटाला

By

Published : Apr 16, 2023, 3:50 PM IST

भिवानी पहुंचे जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की चौ. बीरेंद्र सिंह किस हैसियत से गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं.

JJP National President Ajay Singh Chautala on BJP JJP alliance in Bhiwani
5 साल तक चलेगा गठबंधन

भिवानी: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला रविवार को भिवानी में अंबेडकर जयंती समारोह में शिरकत करने से पूर्व देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीरेंद्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर किस हैसियत से सवाल उठा रहे हैं. ना वो पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और ना ही प्रदेश में कोई ऑफिस बियरर हैं. सांसद व विधायक तो पता नहीं कितने है, उन्हें कोई नहीं पूछता. वहीं उन्होंने गठबंधन पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि साढ़े तीन साल से गठबंधन धड़ल्ले से चल रहा है और पांच साल तक चलेगा. आगे का निर्णय चुनाव की घोषणा के बाद ही होगा, क्योंकि इस तरह के निर्णय चुनाव की घोषणा के साथ ही किये जाते हैं.

उन्होंने कहा कि जजपा ने हमेशा प्रदेश के हितों के मुद्दे उठाये. मात्र चाल साल पहले पैदा हुई जजपा ने अपनी अलग पहचान बनाई है और 24 फीसदी वालों को पछाडक़र डेढ फीसदी पर लाने का काम किया और एक सीट पर ही लाकर सीमित कर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां एमएसपी पर 14 फसलों का दाना-दाना बिकता है और केवल बिकता नहीं, बल्कि किसान की जेब में सीधा पैसा भी पहुंच रहा है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर अजय चौटाला ने कहा कि यात्रा से कोई नहीं जुड़ा. कही राजस्थान टूटा तो कहीं हरियाणा टूटा है, कौन सा प्रदेश आखिर यात्रा से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा पर सवाल नहीं उठाए थे, बल्कि ये कहा था कि जिसके गोडों में दम है, चाहे वो हजार दिन चले. प्रजातंत्र में सबको अधिकार है और यात्राएं तो चलती रहनी चाहिए.

कांग्रेस-इनेलो गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसका गठबंधन और कब गठबंधन. जो ओमप्रकाश चौटाला कहते थे कि कांग्रेस अछूत है, वह अब छूत कैसे हो गई. यमुनापार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यमुना पार वो तो अमेरिका तक जाने के लिए तैयार हैं, कोई भेजे तो सही. उन्होंने कहा कि वे दो बार राजस्थान से जीत कर आए हैं किसी में दम हो तो बाहर से जाकर जीतकर तो आए.

ये भी पढ़ें:ई-अधिगम योजना PM मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने में पूरी तरह से कारगर: CM मनोहर लाल

हरियाणा में लोकसभा चुनाव में उनकी दावेदारी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका काम डांस करना थोड़ी है, बल्कि चुनाव लडऩा है. अगर चुनाव आयोग उन्हें अनुमति देगा तो वे चुनाव भी लडक़र दिखा देंगे. अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के सवाल पर डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि सरकारी एजेंसी कब किस पर क्या कार्रवाई कर रही है, उनके पास क्या फीडबैक है इसक जवाब तो एजेंसी के पास ही है. एजेंसी ने मुझे भी बुलाया और दस साल के लिए अंदर भी ठोक दिया था. इल्जाम होंगे तो केजरीवाल को भी बुलाया जाएगा और अंदर भी डाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details