हरियाणा

haryana

Haryana State School Sports Competition 2023: 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भिवानी के मुक्केबाजों ने 2 गोल्ड समेत झटके 10 पदक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 10:41 PM IST

Haryana State School Sports Competition 2023: 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भिवानी के मुक्केबाजों ने 10 पदक जीते हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों का भिवानी में भव्य स्वागत किया गया.

Haryana State School Sports Competition 2023
खिलाड़ियों का भिवानी में भव्य स्वागत

भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के मुक्केबाजों के मुक्कों की धमक विदेशों तक गूंजती है. यहां के मुक्केबाजों ने समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. खेल नगरी भिवानी का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाने का काम किया है. इसी कड़ी में 17 से 22 अक्टूबर तक फरीदाबाद में आयोजित 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्गो में हिस्सा लेते हुए भिवानी के मुक्केबाजों ने दो गोल्ड, पांच सिल्वर, तीन ब्रांज सहित 10 पदक जीतकर भिवानी को गौरवान्वित किया है.

ये भी पढ़ें:जानें भिवानी के मिनी क्यूबा बनने की कहानी, रोजाना 1200 मुक्केबाज करते हैं प्रैक्टिस

पदक विजेता खिलाड़ियों का सोमवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, शारीरिक शिक्षक संघ सहित सहित अन्य खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए टीम कोच बलवान सिंह डीपीई ने बताया कि 17 से 22 अक्टूबर तक फरीदाबाद में आयोजित हुई 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 46 से कम भार वर्ग में अमन व 75 से 81 किलोग्राम भार वर्ग में आदित्य ने गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने बताया कि 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन ने सिल्वर, 46 से 49 भागीरथ ने, 64 से 69 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ ने, 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत ने, 81 से 91 किलोग्राम भार वर्ग में जतिन ने सिल्वर पदक जीता. इसके अलावा 80 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में रितिक व 91 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में रोबिन ने ब्रांज हासिल किया.

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने कहा कि भिवानी की मिट्टी ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ियों को पैदा किया है, जो कि देश को गौरवांवित करने का काम करते है. उन्होंने कहा कि भिवानी हर खेल में अपनी प्रतिस्पर्धा दिखाकर सबसे आगे चल रहा है. तथा खेलों का हब बनता जा रहा है. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, जिला महासचिव विनोद पिंकू, एईओ सत्यवान नागिल ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस सही प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन की.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बनने जा रहा देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details