हरियाणा

haryana

हरियाणा बोर्ड ने HTET अभ्यर्थियों को दिया IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का अंतिम अवसर

By

Published : Dec 20, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:56 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET अभ्यर्थियों के परिणाम की घोषणा से पूर्व आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (IRIS biometric verification) प्रक्रिया पूर्ण करवाई थी. इस प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को बोर्ड ने एक और अवसर दिया है.

Haryana School Education Board HTET Exam IRIS biometric verification
HTET Exam: हरियाणा बोर्ड ने HTET अभ्यर्थियों को दिया IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का अंतिम अवसर

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2022 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम (HTET Exam) घोषणा से पूर्व अभ्यर्थियों की आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई थी. इस प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का एक ओर अवसर दिया है. ऐसे अनुपस्थित अभ्यर्थी 22 व 23 दिसंबर को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करा सकते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि एचटेट परीक्षा का परिणाम 19 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है. परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 16 व 17 दिसंबर को आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया गया था. जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथियों में अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी, उनके परीक्षा परिणाम आरएलवी है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव.

पढ़ें:सीटेट की तर्ज पर एचटेट प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन करे सरकार– दीपेन्द्र हुड्डा

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, वे 22 व 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यापक भवन में उपस्थित होकर अपना वेरिफिकेशन करा सकते हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की वेरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:पहली बार HTET परीक्षा 2022 में नहीं बना कोई यूएमसी केस, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने जताया आभार

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details