हरियाणा

haryana

Haryana Board Compartment Exam: 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 19 अक्तूबर से होंगी शुरू, इन खास नियमों का ध्यान रखें छात्र वरना नहीं मिलेगा प्रवेश

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2023, 6:53 PM IST

Haryana Board Compartment Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 19 अक्तूबर से शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने इस मामले में छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

Haryana Board Exam
Haryana Board Exam

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की कंपार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय और अंक सुधार विषय की पूरक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं. ये परीक्षा 19 अक्टूबर से शूरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने इस मामले में जानकारी दी.

भिवानी बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेशभर के 109 परीक्षा केंद्रों पर 94 हजार 708 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 59 हजार 170 छात्र और 35 हजार 535 छात्राएं, साथ ही 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं 10वीं की परीक्षा में 18 हजार 989 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 10 हजार 972 छात्र एवं 8 हजार 016 छात्राएं और 1 ट्रांसजेंडर हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन 24 अक्टूबर से भरे जाएंगे,देरी हुई तो एक हजार रूपए तक लेट फीस चुकानी होगी

इसी तरह 12वीं की परीक्षा में 14 हजार 585 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 10 हजार 315 छात्र, 4 हजार 269 छात्राएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं सेकेंडरी की ओपन की परीक्षा में 28 हजार 787 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 17 हजार 196 छात्र, 11 हजार 590 छात्राएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. 12वीं की ओपन की परीक्षा में 32 हजार 347 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 20 हजार 687 छात्र और 11 हजार 660 छात्राएं शामिल हैं.

वीपी यादव ने कहा कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 26 प्रभावी उडनदस्तों का गठन किया गया है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. परीक्षाओं को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्यों से सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा-144 लागू कर दी गई है.

परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. प्रवेश-पत्र पर तारीख के अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य हैं. इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन ना करवाएं. परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित है. यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam Pattern : बोर्ड परीक्षा पैटर्न में होंगे बदलाव, नए सैंपल पेपर से मिलेगी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details