ETV Bharat / state

Haryana School Education Board Class 10th and 12th Exam 2023-24 हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन 24 अक्टूबर से भरे जाएंगे,देरी हुई तो एक हजार रूपए तक लेट फीस चुकानी होगी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2023, 5:36 PM IST

Haryana School Education Board Class 10th and 12th Exam 2023-24 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के आवेदन की तारीख घोषित कर दी है.फार्म ऑनलाइन 24 अक्टूबर से भरे जाएंगे. 14 नवंबर अंतिम तारीख रखी गई है. इसके बाद फार्म भरा जाता है तो 100 रूपए लेट फीस के रूप में अतिरिक्त देना होगा. वैसे पांच दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है पर लेट फीस देरी के अनुपात में बढ़ती जाएगी.

Haryana  School Education Board Class
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परिक्षाओं के आवेदन की तारीख घोषित की

भिवानी :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अगले साल मार्च में होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन परीक्षाओं के लिए बिना किसी लेट फीस के 14 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसके बाद लेट फीस देनी है. ये लेट फीस दिनों के हिसाब से बढ़ती जाएगी. ये 100 रूपए से एक हजार रूपए तक होगी.

क्या हैं खास तारीखें ?: शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को कुछ तारीखें नोट कर लेनी चाहिए. इससे उनको आवेदन समय पर भरने में मदद मिलेगी. पहली तारीख 24 अक्टूबर है. इस तारीख से आवेदन भरना शुरू हो जाएगा. आवेदन www.bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं.14 नवंबर तक कोई लेट फीस विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी.

कब लगेगी लेट फीस ?: 14 नवंबर के बाद अगर कोई आवेदन करता है तो 100 रूपये लेट फीस लगेगी और वो व्यक्ति इस फीस के साथ 21 नवंबर तक आवेदन कर सकता है. 300 रूपए फीस के साथ 28 नवंबर तक आवेदन भरे जाएंगे . अब अगर इस तारीख के बाद कोई आवेदन करेगा तो उसे लेट फीस के लिए एक हजार रूपए देने होंगे . इस फीस के साथ पांच दिसंबर तक फार्म भरे जाएंगे. अंतिम तारीख निकल जाने के बाद किसी भी तरह से आवेदन नहीं भरे जा सकेंगे.

कैसे करें ऑनलाइन एप्लीकेशन? : बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि नियमित परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड के ऊपर लिखे लिंक पर क्लिक करके लॉग-इन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश स्कूल से भी दिए जाएंगे. स्कूलों की लॉगिन आई.डी. भी दी गई है. सभी स्कूलों के मुखियाओं को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं. उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए.आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो विद्यालय मुखिया की जिम्मेदारी तय की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थियों की नवीनतम फोटो स्कूल ड्रेस में ही लगाई जाएगी. अराजकीय विद्यालयों के मुखियाओं को दाखिला रजिस्ट्रर के अन्तिम पृष्ठ पर जिला शिक्षा अधिकारी के साइन करवाने होंगे. इसकी फोटोकापी को आवेदन पत्रों के साथ ऑनलाइन अपलोड करना होगा.बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हैल्प लाइन नंबर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क किया जा सकता है.


गलती नहीं सुधरेगी :बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी तरह का सुधार रिकार्ड में नहीं किया जाएगा.बोर्ड परीक्षाओं के रिकार्ड जीवन भर काम आते हैं. इस वजह से सभी विद्यार्थियों से सही जानकारी देने और उसे दोबारा चैक करने की अपील बोर्ड ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.