हरियाणा

haryana

भिवानी: गिगनाऊ गांव में एक्सीलेंस सेंटर फॉर हॉर्टिकल्चर का शिलान्यास

By

Published : Dec 2, 2020, 9:17 PM IST

कृषि मंत्री जेपी दलाल और भारत में इजरायल के राजदूत ने संयुक्त रूप से एक्सीलेंस सेंटर फॉर हॉर्टिकल्चर का शिलान्यास किया.

Foundation stone Excellence Center Horticulture
Foundation stone Excellence Center Horticulture

भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल और भारत में इजरायल के राजदूत रान मल्का ने संयुक्त रूप से लोहारू हलके के गिगनाऊ गांव में बनने वाले एक्सीलेंस सेंटर फॉर हॉर्टिकल्चर का शिलान्यास किया. इजरायली राजदूत ने वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि इस सेंटर में क्षेत्र के किसानों को कल्टीवेशन की इजरायली तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू हलका किसी से कम नहीं है. इस क्षेत्र के किसानों को अब 10 घंटे बिजली मिलती है, नहरों में नियमित रूप से पानी आता है, मंडिया चलती हैं, किसानों को मुआवजा मिलता है, घरों में 24 घंटे बिजली मिलती है और कानून व्यवस्था अच्छी है.

50 एकड़ में बनेगा एक्सीलेंस सेंटर फॉर हॉर्टिकल्चर

जेपी दलाल ने बताया कि अब लोहारू हलके से थाना-तहसील की राजनीति और उत्पीडऩ के दिन लद चुके हैं और एक नए युग की शुरूआत हुई है. कृषि मंत्री ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे निश्चिंत होकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम करें.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि आज लोहारू हलके के गिगनाऊ गांव में इजरायल के राजदूत रान मल्का द्वारा एक्सीलेंस सेंटर फॉर हॉर्टिकल्चर का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने बताया कि 50 एकड़ में बनने वाले इस सेंटर में क्षेत्र के किसान कल्टीवेशन की इजरायली तकनीक जैसे टनल लगाना, मल्चिंग, पाली हाऊस, नेट हाऊस आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. यहां किसानों को फल सब्जियों की पौध भी मिलेगी.

कृषि मंत्री ने बताया कि पहले लोहारू हलके में खेती बारिश पर ही निर्भर थी. यहां फव्वारा सिंचाई प्रणाली भी इजरायल से आई थी. उन्होंने बताया कि हमरा लक्ष्य लोहारू के खेतों को फल-सब्जियों और फूलों की खेती से भरपूर बनाना है. दलाल ने बताया कि शुरूआत में इस केन्द्र के निर्माण पर 825.90 लाख की लागत आएगी और ये 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 को देशभर में फूंकेंगे अंबानी-अडानी का पुतला, 7 को होगी अवॉर्ड वापसी- किसान

इजरायल के भारत में राजदूत डॉक्टर रॉन मलका ने कहा कि भारत और इजरायल दोनों देश मिलकर भारत के मेहनतकश किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए बड़े पैमाने पर कार्य करेंगे. दोनों देशों का ये प्रयास पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्त्रोत साबित होगा. इजरायल और भारत दोनों देश मिलकर उन्नत कृषि संसाधनों तथा कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण में कार्य करेंगे. बागवानी के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश भारत का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है. हरियाणा के गिगनाऊ में बनने वाला ये केंद्र उनके कार्यकाल का पहला केंद्र है और पूरे देश में हर क्षेत्र में ये यूनिक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details