हरियाणा

haryana

शराब के लिए पूर्व फौजी बना ठग, महिला टीचर के साथ-साथ पुलिसकर्मी को भी ठगा

By

Published : Jan 30, 2022, 3:07 PM IST

Bhiwani Crime News: भिवानी पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व फौजी है और शराब की लत के कारण ठगी कर रहा था.

bhiwani ex serviceman arrest
bhiwani ex serviceman arrest

भिवानी:जिला पुलिस ने एटीएम ठग को 88 हजार रुपये सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी (bhiwani ex serviceman arrest) हासिल की है. बड़ी बात ये है कि आरोपी पूर्व फौजी है, जो पांच साल पहले रिटायर हुआ और अब शराब के लिए एटीएम चोर बन गया. आरोपी ने महिला अध्यापक के साथ पुलिस तक को ठगा है. साइबर क्राइम टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि एक शख्स ने बीते साल 20 अगस्त को घंटाघर एटीएम से एक महिला टीचर को बातों में उलझाकर एटीएम बदली कर लिया.

इसके बाद उसके एटीएम से तीन दिन में सवा लाख रुपये निकाले गए. जिसके बाद महिला टीचर ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद जांच करते हुए पांच माह बाद ये एटीएम चोर हत्थे चढ़ा है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के सीकर जिला के गांव नौराणा निवासी राजेंद्र मीणा के रूप में हुई है, जिसे इसके गांव से ही रविवार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी ने राजस्थान पुलिस के एक कर्मचारी का एटीएम बदलकर 35 हजार रुपये निकाले थे.

ये भी पढ़ें-चार राज्यों में 125 वारदातों को दे चुका था अंजाम, सोनीपत में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी बदमाश रामबीर

उन्होंने बताया कि आरोपी ने वही एटीएम बाद में भिवानी में महिला टीचर के एटीएम से बदल लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली में भी ऐसे एटीएम बदलकर 10 हजार रुपये भी निकाल चुका है. हैरानी की बात ये है ये आरोपी पूर्व फौजी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी फौजी शराब के लिए एटीएम चोरी करता था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details