हरियाणा

haryana

भिवानी में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Jan 16, 2021, 10:53 AM IST

22 साल के अरुण का शव ढ़ाणा रोड से बरामद किया गया है. अरुण एक दिन से लापता था. उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

dead body young man bhiwani
भिवानी में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

भिवानी:शहर की ढ़ाणा रोड पर शुक्रवार को 22 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान ढाणा रोड निवासी अरुण के रूप में हुई है, जो कि एक दिन से लापता चल रहा था.अरुण के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इस मामले में जांच कर न्याय की गुहार लगाई है.

मृतक अरुण के पिता बबलू ने बताया कि उसके बेटे का गुरुवार रात को फोन आया था कि कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया है और उसे चोट लगी है. जिसके बाद उन्होंने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन अरुण नहीं मिला. उसके बाद सुबह पुलिस का उनके पास फोन आया कि अरुण का शव ढ़ाणा रोड पर मिला है.

भिवानी में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

ये भी पढ़िए:कोहरे का कहर जारी, 7 घंटे देरी से हिसार पहुंची गोरखधाम एक्सप्रेस

परिजनों ने जताया हत्या का शक

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों से अरुण का झगड़ा हुआ है और उसी दौरान अरुण की हत्या की गई है. उन्होंने इस मामले में पुलिस से जांच कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details