हरियाणा

haryana

कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के हर्ष ने जीता गोल्ड मेडल, घर लौटने पर जोरदार स्वागत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 5:07 PM IST

Karate Player Harsh Won Gold Medal: भिवानी के कराटे प्लेयर हर्ष ने राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रेतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. वीरवार को भिवानी पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर हर्ष का जोरदार स्वागत किया.

bhiwani-karate-player-harsh-gold-medal-in-karate-competition-school-sports-competition
कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के हर्ष ने जीता गोल्ड मेडल

भिवानी: स्थानीय बैंक कॉलोनी निवासी हर्ष ने राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. कराटे में पदक विजेता खिलाड़ी वीरवार को भिवानी पहुंचा. जहां उसका परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर जोरदार स्वागत किया. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए पदक विजेता खिलाड़ी हर्ष के कोच और भारत कराटे अकादमी के संचालक अनिल श्योराण ने इस बारे में विस्तार से बताया.

अनिल श्योराण ने बताया कि 6 से 11 जनवरी तक पंजाब के लुधियाना में नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन करवाया गया था. जिसमें हर्ष ने अंडर-19 आयु वर्ग में माइनस 54 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर खेल नगरी भिवानी का नाम ऊंचा करने का काम किया है. घर पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ी का नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ियों ने समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि हर्ष एक होनहार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जिन्होंने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाकर जिला वासियों को गौरवान्वित किया है. इस मौके पर इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी विनोद सांगा ने सरकार से मांग कि है कि हर्ष जैसे होनहार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाए, ताकि खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हो तथा वो बिना किसी रुकावट के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमका सकें. वहीं खिलाड़ी ने हर्ष ने कहा कि वो ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- किसानों को ठिठुरती रात में सिंचाई के संकट से मुक्ति, अब दिन में मिलेगी बिजली, ये रहा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- भिवानी में पटवारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे किसान संगठन, कहा- कर्मचारी विरोधी है हरियाणा सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details