ETV Bharat / state

किसानों को ठिठुरती रात में सिंचाई के संकट से मुक्ति, अब दिन में मिलेगी बिजली, ये रहा शेड्यूल

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 3:57 PM IST

Electricity for Tube well
Electricity for Tube well

Electricity for Tube well in Haryana: हरियाणा के किसानों के लिए सरकार ने एक राहत भरा ऐलान किया है. रात के समय खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने बिजली सप्लाई दिन में करने का फैसला किया है. इसके लिए ऊर्जा विभाग ने दो शेड्यूल बनाया है. आइये आपको बताते हैं कब मिलेगी बिजली.

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भयंकर सर्दी और शीत लहर को देखते हुए किसानों को राहत दी है. किसानों को रात में अपनी फसलों की सिंचाई करनी पड़ती है, इसलिए ऊर्जा विभाग ने बिजली के समय में परिवर्तन किया है. अब किसानों को रात में सर्दी का सितम नहीं झेलना पड़ेगा बल्कि सिंचाई के लिए उन्हें दिन में बिजली मिलेगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने रात के समय में अपने खेतों में सिंचाई करने वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव किया है. सिंचाई के लिए किसानों को अब दिन में बिजली मिलेगी. इसके लिए दो टाइम फिक्स किया गया है.

  • मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने रात के समय में अपने खेतों में सिंचाई करने वाले किसान भाईयों को बड़ी राहत देते हुए ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव किया है।#Haryana #DIPRHaryana #CM #ManoharLal pic.twitter.com/aOej4foMxU

    — DPR Haryana (@DiprHaryana) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऊर्जा विभाग ने कुल 19 सर्कलों के दो ग्रुप बनाए हैं. इनमें से 7 सर्कल (करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, सोनीपत और जींद) में बिजली सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिलेगी. बाकी सभी सर्कल ट्यूबवेल के लिए मिलने वाली बिजली का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे होगा. बिजली के शेड्यूल में परिवर्तन से किसानों को राहत मिलेगी. उन्हें फसल सिंचाई के लिए रात में जागना भी नहीं पड़ेगा और सर्दी से भी बच सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि बिजली आपूर्ति का यह शेड्यूल 9 जनवरी से शुरू हो गया है और 31 जनवरी तक जारी रहेगा. 31 जनवरी के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. यदि जरूरत हुई तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. सीएम ने कहा कि इस निर्णय से किसानों की कठिनाई कम होगी और वे दिन के समय में अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे.

हरियाणा में इस समय भयंकर सर्दी और शीत लहर चल रही है. रात के समय कई जिलों में तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. जिन किसानों ने गेहूं के साथ ही प्रमुख सिंचाई वाली फसलें लगाई हैं, उन्हें समय पर पानी देना जरूरी है. इसलिए रात में बिजली आने पर भी उन्हें सिंचाई करनी पड़ती है. इसी को देखते हुए सरकार ने फिलहाल दिन में बिजली देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, धुंध और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में समय से पहले अचानक बढ़ा तापमान, गेहूं की फसल पर पड़ सकता है असर, बरतें ये सावधानियां

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ और झज्जर में बिछी कोहरे की चादर, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालक परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.