हरियाणा

haryana

Arvind Kejriwal Haryana Visit: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का रविवार को भिवानी में कार्यक्रम, 1400 सर्कल इंचार्ज को दिलाएंगे शपथ

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2023, 8:47 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 11:04 PM IST

Arvind Kejriwal Haryana Visit: आम आदमी पार्टी के सर्कल इंचार्ज शपथ ग्रहण समारोह में 3 सितंबर को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भिवानी पहुंचेंगे. केजरीवाल प्रदेश 1400 सर्कल इंचार्ज को एक साथ शपथ दिलाएंगे. उनके साथ पंजाब सीएम भगवंत मान भी मौजूद होंगे.

Arvind Kejriwal Haryana visit
सीएम केजरीवाल का हरियाणा दौरा

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश संयुक्त सह सचिव व जिलाध्यक्ष

भिवानी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपनी पैतृक जिले हरियाणा के भिवानी में आ रहे हैं. 3 सितंबर को भिवानी में आम आदमी पार्टी के सर्कल इंचार्ज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है. दिल्ली सीएम केजरीवाल भिवानी नई अनाज मंडी में पार्टी के नए सर्कल इंचार्ज को शपथ दिलाएंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal Bhiwani Visit: 3 सितंबर को भिवानी आयेंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पार्टी के नए पदाधिकारियों को दिलायेंगे शपथ

भिवानी अनाज मंडी में होगा कार्यक्रम- हरियाणा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अरविंद केजरीवाल के भिवानी पहुंचने को लेकर तैयारियों में जुटे हैं. AAP राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व प्रदेश के संयुक्त सचिव पवन हिंदुस्तानी ने रैली स्थल का दौरा करते हुए बताया कि समारोह को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली. भिवानी नई अनाज मंडी में बैठने के लिए 5 से 6 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं.

5 से 6 हजार कुर्सियों की व्यवस्था

1400 सर्कल इंचार्ज लेंगे शपथ- इसमें प्रदेश के 1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज एक साथ शपथ लेंगे. इसके अलावा राज्य कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी सहित कुल 4 हजार पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचेंगे. ये चार हजार पदाधिकारी आने वाले समय में प्रदेश में एक लाख कार्यकर्ताओं की टीम हर विधानसभा स्तर पर वार्ड वाईज तैयार करेंगे, जो 2024 के चुनाव को हरियाणा में जितवाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा, चुनावी बिगुल फूकेंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की भिवानी जिला अध्यक्ष गीता श्योराण ने कहा कि 3 दिन के छोटे से नोटिस पर पार्टी ने भिवानी में एकाएक इस कार्यक्रम को बनाया है. इसके लिए समारोह स्थल के मुख्य मंच सहित विभिन्न तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी सर्वे के आधार पर विधानसभा व लोकसभा की टिकट देगी. पार्टी का यह इतिहास रहा है कि एक आम व्यक्ति को टिकट देकर विधायक व सांसद बनाने का काम पार्टी करती रही है.

AAP सर्कल इंचार्ज शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी.

हरियाणा में भी सर्वे को आधार बनाकर टिकटों का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में आम आदमी पार्टी का ही जलवा है कि हरियाणा प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं व विकास के मुद्दे पर विभिन्न पार्टियां आज बात करती है. यह आम आदमी पार्टी की ही देन है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण व पूर्व जिला अध्यक्ष दलजीत तालु ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में 3 सितंबर के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उत्साह है.

ये भी पढ़ें:आप नेता अनुराग ढांडा का हरियाणा सरकार पर निशाना, बोले 2019 से ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे युवा, 2024 में देंगे करारा जवाब

Last Updated : Sep 2, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details