हरियाणा

haryana

अंबाला पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने आरएसएस को बताया 21वीं सदी का कौरव

By

Published : Jan 9, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 8:42 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है सोमवार को कुरुक्षेत्र में यात्रा चली तो देर शाम (rahul gandhi bharat jodo yatra in ambala) अंबाला में पहंची. वहीं, मंगलवार को यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी.

rahul gandhi bharat jodo yatra in ambala
अंबाला पहुंची भारत जोड़ो यात्रा

अंबाला पहुंची भारत जोड़ो यात्रा

अंबाला: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अंबाला पहुंच चुकी है. अंबाला के नेताओ ने भारत जोड़ो यात्रा का (rahul gandhi bharat jodo yatra in ambala) स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने टी-शर्ट पहनने का कारण भी बताया. भारत जोड़ो यात्रा देर शाम अंबाला पहुंची. आपको बता दें कि राहुल गांधी रात को अंबाला में ही रुकेंगे और फिर सुबह 6 बजे अंबाला शहर में भारत जोड़ो यात्रा लेकर जाएंगे. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी.

कुरुक्षेत्र के बाद अंबाला पहुंचने पर राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर (rahul gandhi on rss and bjp) हमला बोला. अंबाला के मोहड़ा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस वाले 21वीं सदी के कौरव हैं. राहुल गांधी ने कहा कि, आरएसएस वाले कभी हर-हर महादेव का नारा नहीं लगाते हैं, क्योंकि भगवान शिव तपस्वी थे और ये आरएसएस वाले तपस्वियों को पसंद नहीं करते.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण: यात्रा में शामिल हुए राकेश टिकैत, राहुल गांधी बोले - RSS वाले 21वीं सदी के कौरव

वहीं, दीपेंद्र भी तुरंत उठ गए और सैलजा के लिए जगह बनाई. वहीं सैलजना ने भी मंच से रैली को संबोधित किया. वहां सैलजा बोलती रही और वहां राहुल गांधी के सामने लोग दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डा के नारे लगाते रहे. हालांकि इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डा लोगों को इशारा कर बैठ जाने की गुजारिश करते रहे.

आपको बता दें कि राहुल गांधी की दूसरे चरण की यात्रा हरियाणा में चल (Bharat Jodo Yatra second phase in Haryana) रही है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार यानी 10 जनवरी को जिला अंबाला कवर करेगी. उसके बाद मंगलवार को ही पंजाब में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में ग्रुप सी के 40 हजार पदों पर की जाएंगी भर्तियां, जानिए कितने परिवारों का नाम BPL सूची से हुआ बाहर

Last Updated : Jan 10, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details