हरियाणा

haryana

'देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर भजन लाल इतना अमीर कैसे हुआ'

By

Published : Jul 27, 2019, 8:59 PM IST

हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई के घर आयकर विभाग की रेड के बाद बीजेपी कांग्रेस को घेरने में लगी है. भाजपा का हर नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार में गब्बर सिंह कहे जाने अनिल विज ने भी कांग्रेसियों पर तंज कसा है.

अनिल विज

अंबाला:हरियाणा में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जहां अंदरूनी कलह का शिकार है, तो दूसरी ओर ईडी और आयकर विभाग ने भी हरियाणा कांग्रेस के दिग्गजों पर शिकंजा कस दिया है. वहीं कुलदीप बिश्नोई पर इनकम टैक्स की रेड के बाद बीजेपी इसका फायदा उठाने से नहीं चूक रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हरियाणा बीजेपी के गब्बर सिंह कहे जाने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आयकर विभाग की रेड के बाद सभी कांग्रेसियों के इकट्ठा होने पर कटाक्ष किया है. अनिल विज ने कहा कि डर की वजह से ही सारे कांग्रेसी इकट्ठा हुए हैं, क्योंकि कुकर्म तो सभी ने किए हुए हैं. विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सारा देश जानना चाहता है कि आखिर भजन लाल इतना अमीर कैसे बन गया.

वहीं रणदीप सुरजेवाला द्वारा दिए गए बयान कि रेड के बाद सभी कांग्रेसी इकट्ठा हो गए हैं पर विज कहां रुकने वाले थे, विज ने तंज कसते हुए कहा कि वो तो एसे बयान कई बार दे चुका है उसे शर्म आनी चाहिए.

Intro:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के आवास पर इन्कम टैक्स रेड के बाद सभी कांग्रेसियों के इकट्ठा होने पर विज ने कटाक्ष करते कहा कि डर की वजह से ही सारे कांग्रेसी इकट्ठा हुए हैं क्योंकि कुकर्म तो सभी ने किए हुए हैं। विज ने कहा कि सारा देश जानना चाहता है कि आखिर भजन लाल इतना अमीर कैसे बन गया। Body:कांग्रेसियों पर ईडी ओर सीबीआई द्वारा शिकंजा कसा जाने के बाद कांग्रेसियों के इकट्ठा होने पर केबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोई फीडबैक मिलने पर करवाई करना सरकार का काम है। विज ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई पर ईडी रेड के बाद सारा देश जानना चाहता है कि आखिर पूर्व सीएम भजन लाल इतना अमीर कैसे बना?

बाईट--अनिल विज--केबिनेट मंत्री हरियाणा ।

वीओ--रणदीप सुरजेवाला द्वारा दिए ब्यान कि इस रेड के बाद सभी कांग्रेसियों के इकट्ठा हो गए है पर विज कहाँ रुकने वाले थे, विज ने तंज कसते कहा कि वो तो ऐसे बयान कई बार दे चुका है उसे शर्म आनी चाहिए, जींद चुनाव में भी सभी इकट्ठे हुए थे अब तो सारे कांग्रेसी डर के मारे इकट्ठे हुए हैं क्योंकि कुकर्म तो कईयों ने किए हुए है इसी लिए उन्हें भी डर लग रहा है।

बाईट--अनिल विज--केबिनेट मंत्री हरियाणा ।

वीओ--मानेसर लेंड घोटाले में हुड्डा से हो रही पूछताछ पर विज ने पलटवार करते कहा कि अभी तो वो बहुत कुछ ड्रामे करेगे, उन्होंने ने ग़ालिब के शेयर की पंक्तियां पड़ कर कहा "इब्तदाये इश्क है रोता है क्या आगे-आगे देख होता है क्या" !

बाईट--अनिल विज--केबिनेट मंत्री हरियाणा ।Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details