हरियाणा

haryana

प्रियंका गांधी हिंदू धर्म के बारे में क्या जानती हैं ? अनिल विज

By

Published : Jan 1, 2020, 8:19 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी ने भगवा धारण किया है, जो हिन्दू धर्म का चिन्ह है लेकिन उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है. इस पर गृह मंत्री अनिल विज प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा.

anil vij reaction on priyanka gandhi hindu statement
anil vij reaction on priyanka gandhi hindu statement

अंबाला:हिन्दू धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं होने का बयान देकर प्रियंका गांधी बीजेपी ने निशाने पर आ गई हैं. हरियाणा की सियासत के कद्दावर नेता गृह मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी पर तीखा पलटवार किया है. अनिल विज ने प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी हिंदू धर्म के बारे में क्या जानती हैं? प्रियंका गांधी को तो अपने दादा के नाम और धर्म का भी नहीं पता और न ही ये कहीं अपने दादा का नाम लेते हैं.

कैप्टन अमरिंदर पर विज का वार

पंजाब में पंजाब के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में CAA का विरोध किया गया, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने CAA का विरोध कर रहे सभी लोगों को एंटी इंडिया करार दिया. विज ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी पलटवार करते हुए कहा कि वो हैरान हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह CAA का विरोध कर रहे हैं. कैप्टन CAA का नहीं बल्कि उन सिख लोगों का भी विरोध कर रहे हैं जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान से तंग होकर आए हैं.

प्रियंका गांधी हिंदू धर्म के बारे में क्या जानती हैं? अनिल विज

पाकिस्तान में घटी नॉन मुस्लिम की संख्या

पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी दानिश कनेरिया मामले को लेकर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि वो अपने देश के हालात बयान कर रहे हैं और इस मामले में इंटरनेशल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन को संज्ञान लेना चाहिए कि विभाजन के समय पाकिस्तान में 30 प्रतिशत नॉन मुस्लिम थे जो अब 3 प्रतिशत रह गए हैं.

ये भी पढ़ें:- बिना सब्सिडी के सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी

वहीं NPR पर सवाल खड़े कर रहे अखिलेश यादव भी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के निशाने पर रहे. विज ने कहा कि NPR का कानून मनमोहन सिंह ने ही बनाया था और ये हर 10 साल के बाद होता है. अखिलेश यादव पर भड़कते हुए विज ने कहा कि क्या ये लोग चाहते हैं कि सरकार को ये ना पता लगे कि देश की जनसंख्या कितनी है? सरकार योजनांए न बना सके. ये लोगों को आपस मे लड़वाना और टकराना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details