हरियाणा

haryana

टैक्स न भरने वालों पर चलेगा अंबाला नगर परिषद का शिकंजा, 31 तक अल्टीमेटम

By

Published : Dec 11, 2022, 8:54 AM IST

31 दिसंबर तक दुकानों का किराया व प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों पर अंबाला नगर परिषद (Ambala City Council) शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. साथ ही नगर निगम सचिव ने डिफॉल्टरों को चेतावनी भी जारी कर दी है.

Action on non paying tax in Ambala
Action on non paying tax in Ambala

अंबाला: नगर परिषद अब प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वाले और किराए की दुकानों का किराया ना देने वाले डिफॉल्टर पर शिकंजा कसने जा रही है. अंबाला नगर परिषद (Ambala City Council) अधिकारियों ने इस बारे बाकायदा एक टीम का गठन भी कर दिया है, जो पहले जाकर दुकानदारों से किराया वसूलेगी. सचिव का कहना है कि फरवरी से लेकर अब तक नगर निगम व नगर परिषद की टीम के डिफाल्टर से किराया नहीं वसूल कर पाई है, जिसके कारण उसका खजाना खाली होने के कगार पर आ गया है.

नगर परिषद अंबाला के सचिव राजेश कुमार का कहना है कि उन्होंने अब प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर पर शिकंजा कसने की ठान ली है और पूर्व में लाखों रुपये का बकाया टैक्स वसूलने के लिए टीम का गठन भी कर दिया (Action on non paying tax in Ambala) गया है. उनका कहना है कि नगर परिषद की दुकानों को किराए पर लेकर बकाया किराया ना देने वाले दुकानदारों को भी आगाह कर दिया गया था कि वे 31 दिसंबर से पहले अपना किराया 'कर विभाग' में जमा करा दें, उन्हें छूट का लाभ भी दिया जाएगा नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उनका कहना है कि जो डिफॉल्टर 31 दिसंबर तक दुकानों का किराया जमा नहीं भरेगा, उसकी दुकान को सील करने की कार्रवाई पर भी विचार किया जा सकता है. परिषद सचिव का कहना है कि वह इस तरह के डिफॉल्टर को पहले दो नोटिस जारी कर चुके हैं और अब अंतिम नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसके बावजूद भी अगर कोई प्रॉपर्टी टैक्स या दुकान का बकाया जमा नहीं कराएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-हिसार में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, रेहड़ी चालक को आया गुस्सा, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details