हरियाणा

haryana

नूंहः तावडू में नशीली दवाइयों सहित दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2020, 10:57 PM IST

नूंह पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

two smugglers arrested with drugs in tawadu
तावडू में नशीली दवाइयों सहित दो तस्कर गिरफ्तार

नूंह: अपराध शाखा तावडू ने नशा तस्करी पर लगाम लगाते हुए दो तस्करों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिक अप भी बरामद किया है.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीआईए तावडू इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान जमालगढ़ मोड़ पुनहाना पर मौजूद थी. उसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि राधा रमन निवासी मथुरा अपनी गाड़ी पिकअप नंबर यूपी 85 बीटी 2640 पर सवार होकर नूंह जाएगा. सूचना मिलते ही होडल- पुनहाना रोड नजदीक सिविल अस्पताल के पास नाकाबंदी की गई. उसी दौरान एक गाड़ी पिकअप होडल की तरफ से आती हुई दिखाई दी.

ये भी पढ़ें: हांसी में दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

एसआई महेंद्र सिंह, सीआईए स्टाफ तावडू ने रुकने का इशारा किया. पिकअप जैसे ही रूकी, पुलिस ने तेजी से चालक और उसके साथ वाली साइड सीट पर बैठे शख्स को काबू कर लिया. गाड़ी की जांच करने पर पुलिस को गत्ते की कई पेटियां मिली. जिसके बाद मौके पर तहसीलदार पुन्हाना और ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया. तहसीलदार पुनहाना द्वारा पिकअप में लोड की हुई गत्ता पेटियों की जब जांच की गई. तो उनमें से कुल 40 पेटियां (4800 शीशियां दवाई) बरामद हुई. प्रत्येक पेटी को खोलकर चेक किया तो पेटी में 120- 120 नशीली दवाइयों की बोतल मिली. पिकअप में रखी (कुल 4800 शीशी दवाई) को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.

पूछताछ में आरोपी युवक और पिकअप गाड़ी चालक ने अपना नाम लखन, जिला मथुरा और साइड वाली सीट पर बैठे दूसरे आरोपी युवक ने अपना नाम राधा रमन, जिला मथुरा बताया. इस संबंध में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details