ETV Bharat / jagte-raho

हांसी में दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:26 PM IST

हांसी में जनरल स्टोर मालिक से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने और हवाई फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

three accused arrested for demanding ransom in hansi
हांसी में दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

हिसार: हांसी दड़ा बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर मालिक से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने और फिरौती ना देने पर उसके घर के बाहर हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हांसी के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान कृष्ण, सुनिल और भीम के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों पर पहले भी लड़ाई-झगड़े, मारपीट और हथियार संबंधित कई मामले दर्ज हैं.

हांसी में दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि चार दिन पहले एक जनरल स्टोर मालिक से दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी और उसके बाद उनके घर पर डराने के लिए हवाई फायर किए गए थे. इस मामले में सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बुधवार शाम को हांसी सीआईए की टीम को सूचना मिली की ये लोग हिसार में सिरसा बाईपास पर हैं. जिसके बाद सीआईए टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तीनों युवक कृष्ण ,सुनील और भीम हांसी के रहने वाले हैं और तीनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश के बाद बच्चों से मिलने गया था दामाद, ससुरालियों ने पीटा

बता दें कि, इस मामले में चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था. इनमें से तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं एक आरोपी फरार है. जिसको लेकर पुलिस का दावा है की फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ फिरौती मांगने और फायरिंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.