हरियाणा

haryana

कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर घर लौटे दीपक नेहरा का जोरदार स्वागत,

By

Published : Aug 9, 2022, 3:53 PM IST

राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने के बाद पहलवान दीपक नेहरा निंदाना गांव लौटे. गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया.

Commonwealth Games
ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

रोहतक :इंग्लैंड केबर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) का आयोजन किया गया. राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में दीपक नेहरा ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता है. दीपक नेहरा का निंदाना गांव में पहुंचने पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया. कांस्य पदक विजेता दीपक नेहरा को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाई (bronze medalist Deepak Nehra) और जुलूस निकाला. बता दें कि दीपक नेहरा ने 97 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबले में पाकिस्तान के तैयब रजा अवान को राष्ट्रमंडल खेल में 9-2 से हराया था.


पहले भी जीत चुके हैं पदक:दीपक नेहरा (Deepak Nehra won bronze medal in wrestling) ने इसी साल सीनियर अंडर-23 एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था. जबकि इससे पहले वर्ष 2021 में विश्व रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीता था. वह जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके हैं. दीपक नेहरा का बचपन से ही खेल के प्रति लगाव था. यही वजह रही कि परिजनों ने उन्हें हिसार के मिर्चपुर के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय अकादमी में कोचिंग के लिए भेज दिया था. उसके बाद से अब तक वह उसी अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

दीपक नेहरा का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत


खिलाड़ी के जीवन में अनुशासन होना जरूरी: राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक हासिल करने पर पहलवान दीपक नेहरा (wrestler Deepak Nehra) ने खुशी जताई है. हालांकि उन्हें इस बात मलाल भी है कि वह स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर पाए. उनका कहना है कि अब आगामी एशियन गेम्स और ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतना ही लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने अपनी कमियों को सुधारने की बात भी कही है. दीपक नेहरा का कहना है कि खिलाड़ी के जीवन में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है.

कांस्य पदक विजेता दीपक नेहरा की हुई घर वापसी


हरियाणा के पहलवानों ने मनवाया लौहा:पहलवान दीपक नेहरा के कोच अजय ढांडा का कहना है कि दीपक नेहरा के कांस्य पदक हासिल करने पर उन्हें फक्र है. हालांकि वह स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर पाये. इसके बावजूद इस बात की खुशी है कि हरियाणा के पहलवानों ने राष्ट्रमंडल खेल (CWG 2022) में अपना लौहा मनवाया है.

यह भी पढ़ें-CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला बना चौथा देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details