हरियाणा

haryana

हिसार में कैंटर और कार की टक्कर में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

By

Published : Jan 8, 2021, 10:51 AM IST

हिसार में कैंटर और कार की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

hisar Two people died
hisar Two people died

हिसार:जिले के बगला रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसे दो लोगों की मौत हो गई. हिसार के बगला रोड-राजगढ़ रोड पुल पर एक कैंटर और कार की टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान खारिया निवासी दिनेश और फतेहाबाद के मेहुवाला गांव निवासी नवीन के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को खारिया वासी हनुमान सिंह ने बताया कि दिनेश अपने दोस्त नवीन के साथ गाड़ी में सवार होकर हिसार जाने की बात कह कर शाम 6 बजे घर से निकला था.

ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू को लेकर हिसार में अलर्ट, विदेशी पक्षियों की निगरानी के लिए 3 टीमें गठित

उन्होंने बताया कि देर रात करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि बगला रोड-राजगढ़ रोड पुल पर हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बादल उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दिनेश और नवीन को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details