हरियाणा

haryana

आदमपुर उपचुनाव की तैयारी में जुटी AAP, आज हिसार पहुंचेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

By

Published : Sep 6, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 8:55 AM IST

अरविंद केजरीवाल का हिसार दौरा
आदमपुर में केजरीवाल की रैली

आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने ताल ठोंकने की तैयारी कर ली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Hisar visit) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 7 और 8 सितंबर को हिसार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के परिजनों से भी वो मुलाकात करेंगे. 8 सितम्बर को तिरंगा यात्रा के साथ आदमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

हिसार: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejriwal rally in Adampur) और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के 7 और 8 दोनों दिन के कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गई है. 7 सितंबर को दोपहर एक बजे हिसार स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में वो प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस मौके पर कई नेता आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे. दोपहर 3 बजे, बालसमंद रोड हिसार स्थित मिलेनियम पैलेस में युवाओं के साथ वो संवाद करेंगे और मेक इंडिया नंबर-1 का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे, दिवंगत बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

7 सितंबर को शाम 5:30 बजे, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में छात्र नेता और युवा नेता अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करेंगे. शाम 6 बजे, पार्टी के जोन स्तर के नेताओं के साथ केजरीवाल चर्चा करेंगे. इसके बाद 8 सितंबर को 11 बजे आदमपुर में तिरंगा यात्रा (Kejriwal tiranga yatra in Adampur) शुरू होगी. 1 बजे अनाज मंडी आदमपुर में दोनो नेता जनसभा को संबोधित करेंगे.

हरियाणा में अब आम आदमी पार्टी की नजर आदमपुर उपचुनाव पर है. कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होना है. आप के सांसद सुशील गुप्ता भी लगातार हिसार जिले में सक्रिय हैं. आम आदमी पार्टी आदमपुर में पूरे जोरशोर से प्रदर्शन करके चुनावी आगाज करेगी. इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री केजरीवाल और भगवंत मान समेत आप के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल के समर्थन में भारी भीड़ जुटेगी. हलांकि भीड़ को चुनाव के दौरान वोट में तब्दील कर पाना आसान नहीं होगा. सभी पार्टियों की निगाहें इस दौरे पर रहेंगी और आप के एंट्री के बाद बाकी नेता भी चुनावी रण में दिखने लगेंगे. खासकर बीजेपी नए शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के लिए यह चुनाव चुनौती रहेगा. माना जा रहा है कि इस बार कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य बिश्नोई को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. भव्य बिश्नोई 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर हिसार सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated :Sep 7, 2022, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details