हरियाणा

haryana

आदमपुर उपचुनाव: AAP उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने किया नामांकन, जीत का किया दावा

By

Published : Oct 11, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 5:05 PM IST

आम आदमी पार्टी के आदमपुर उपचुनाव (Adampur by election) के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन करने से पहले उन्होंने शहीद भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की.

Aam Aadmi Party candidate Satendra Singh
Aam Aadmi Party candidate Satendra Singh

हिसार:हरियाणा के हिसार में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन (aap candidate satendra singh filed nomination) दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की. इसके बाद छोटू राम चौक पर चौधरी छोटूराम की मूर्ति पर और फिर डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद वह चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. इस मौके उनके साथ हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता, सीनियर लीडर अनुराग ढांडा, डॉ. अशोक तंवर, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ समेत अन्य नेता मौजूद रहे. सत्येंद्र सिंह किसी पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल करने वाले पहले उम्मीदवार हैं, इनसे पहले एक निर्दलीय उम्मीदवार भी नामांकन दाखिल करा चुके हैं.

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस बात की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र ने दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सोनीपत जिले के गांव गढ़ी ब्राह्मणान निवासी रमेश खत्री ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं मंगलवार को 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें- आदमपुर में बीजेपी के पोस्टर से जेजेपी नेताओं की तस्वीर गायब होने पर सीएम का बयान, सुनिए क्या कहा

मंगलवार दोपहर तक टोटल 3 उम्मीदवार नामांकन दाखिल करा चुके हैं. आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 57 गांवों में 180 बूथ बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता हैं, जिनमें 91 हजार 805 पुरूष और 79 हजार 668 महिला मतदाता हैं.

Last Updated : Oct 11, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details