हरियाणा

haryana

दिल्ली चलो आंदोलन की यमुनानगर में गूंज, किसानों के बच्चों ने भी किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 1, 2020, 6:58 PM IST

कृषि कानून के विरोध में किसानों के प्रदर्शन का आज छठा दिन है. एक ओर कई राज्यों के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं तो वहीं दूसरी ओर यमुनानगर में किसानों के बच्चों ने भी प्रदर्शन किया.

किसान प्रदर्शन यमुनानगर
दिल्ली चलो आंदोलन की यमुनानगर में गूंज, किसानों के बच्चों ने भी किया प्रदर्शन

यमुनानगर:देशभर के किसान संगठन ने कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन नेता सुभाष गुर्जर की अगुवाई में मंगलवार को यमुनानगर के किसान और किसानों के बच्चों ने जिला सचिवालय पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने मांग उठाई कि नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और इस आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किसानों को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए. साथ ही जो किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस भी लिया जाए और किसानों पर जो जुल्म उठाए जा रहे हैं उसकी न्यायिक जांच करवाई जाए.

बता दें कि किसानों को दिल्ली कुच किए 6 दिन हो चुके हैं. किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के कई बॉर्डर सील हैं. किसान लगातार सरकार से यही मांग कर रहे हैं कि नए कृषि कानून को रद्द किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details