दिल्ली

delhi

T20 World Cup 2022 में कोहली अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

By

Published : Nov 2, 2022, 7:52 PM IST

T20 World Cup 2022  virat kohli  virat kohli most runs in t20 world cup 2022  virat kohli most runs in t20 world cup  टी20 वर्ल्ड कप 2022  विराट कोहली  टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली  टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली
T20 World Cup 2022

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए. कोहली को उनके नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

नई दिल्ली :टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सुपर-12 के रोमांचक वर्षा बाधित मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ग्रुप में छह अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया. भारतीय टीम के 184 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे. लेकिन फिर बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा. खेल शुरू होने पर बांग्लादेश के लिए संशोधित लक्ष्य 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया. लेकिन बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

विराट कोहली को उनके नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. विराट कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद कोहली ने नीदरलैंड के मैक्स ओडाड और श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को पछाड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले लोगों की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया. विराट कोहली ने 4 मैचों में 220 रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

कोहली ने तोड़ा जयवर्धने का रिकॉर्ड
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है. जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे. इस तरह कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. अब कोहली के 25 मैचों में 1065 रन हो गए हैं

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश मैच रन
विराट कोहली* भारत 25 1065
महेला जयवर्धने श्रीलंका 31 1016
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 33 965
रोहित शर्मा* भारत 37 921
तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका 35 897

यह भी पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश : ये रहे मैच के टर्निंग प्वाइंट्स, मैच में वापस आयी टीम इंडिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details