दिल्ली

delhi

IGI एयरपोर्ट की कस्टम टीम में फीमेल लैब्राडोर डॉग शामिल, ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़वाया

By

Published : Apr 26, 2023, 8:11 AM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की कस्टम की टीम को मजबूती मिल रही है. दरअसल, टीम में फीमेल K-9 लैब्राडोर जेंसी डॉग को शामिल किया गया है. इस फीमेल डॉग ने टीम में शामिल होते ही केन्या से लाई जा रही ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़वाया है. अधिकारियों के मुताबिक ऐसी ही करीब 11 डॉग को शामिल किए जाने की योजना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

IGI एयरपोर्ट की कस्टम टीम में शामिल फीमेल लैब्राडोर डॉग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए कस्टम की टीम ने एक और नई पहल की है. दरअसल, जांच के लिए K-9 लैब्राडोर जेंसी को शामिल किया गया है. कस्टम ने अपने डॉग स्क्वाड में फीमेल लैब्राडोर को शामिल किया है. गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम की टीम विदेशों से ड्रग्स लेकर आने वालों तस्करों नजर रखती है. कस्टम की टीम टेक्निकल सर्विलांस के साथ जांच करती है. साथ ही अपने ट्रेंड डॉग यूनिट K-9 को और बेहतर बनाने के लिए इसमें एक नए ट्रेंड फीमेल लैब्राडोर को शामिल किया है. टीम के साथ जुड़ते ही इस फीमेल डॉग ने केन्या से ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर दिल्ली पहुंचे एक इंडियन यात्री पकड़वा दिया.

दिल्ली कस्टम के ऑफिसर ने बताया कि इस फीमेल लैब्राडोर का नाम जेंसी है. हाल ही में उसे एयरपोर्ट डॉग यूनिट में शामिल किया गया था. शनिवार को आईजीआई टर्मिनल 3 पर विदेश से पहुंचे यात्रियों की जांच की जा रही थी, जिन्हें रैंडम चेकिंग के लिए रोका गया था. इस दौरान जांच कर रही डॉग यूनिट के साथ जेंसी भी जांच कर रही थी. उसने एक यात्री के सामान को सूंघना शुरू करने के साथ ही उसपर पंजा मारना शुरू कर दिया.

इसके बाद जांच अधिकारी ने केन्या के नैरोबी से आए भारतीय नागरिक के बैग की तलाशी ली. तलाशी में लगेज के अंदर फॉल्स तली में छुपाए हुए 3 किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 21 करोड़ रुपये आंकी गई थी. कस्टम ऑफिसर ने बताया कि दिल्ली कस्टम अपने K-9 यूनिट में जल्द ही जेंसी की तरह ट्रेंड और 11 कुत्तों को भी जल्द शामिल करने जा रही है. इन्हें कस्टम की ओर से ड्रग्स के साथ-साथ हर वह प्रतिबंधित सामान, जिसमें हथियार, करेंसी, वन्य जीव सामग्री को सूंघकर पता लगाने के लिए पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Hit And Dragging Case: दिल्ली में कार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा

जांच यूनिट को बनाया जा रहा मजबूतः कस्टम ऑफिसर कहना है कि इस तरह से लगातार कस्टम की टीम की जांच यूनिट को और पहले से मजबूत बनाया जा रहा है, जिससे आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेश से लाकर तस्करी करने के मामले को और कम किया जा सके. फीमेल लैब्राडोर को शामिल करना इसी का एक अहम हिस्सा है. इससे जांच टीम काफी मजबूत हुई है.

ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Elections : दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव आज सुबह 11 बजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details