ETV Bharat / bharat

Hit And Dragging Case: दिल्ली में कार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 7:16 AM IST

दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर मंगलवार शाम को कंझावला जैसी घटना हुई. यहां पर तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे रिक्शा चलाक कार के नीचे फंस गया. इतना ही नहीं आरोपी कार चालक उसे 200 मीटर तक घसीटता ले गया.

delhi news
कार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर

नई दिल्ली: फिरोजशाह रोड पर मंगलवार शाम हिट एंड ड्रैग का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार कार चालक ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इससे रिक्शा चालक कार में फंस गया और उसे करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल रिक्शा चालक को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मंगलवार देर शाम फिरोजशाह रोड पर तेज रफ्तार कार ने रिक्शा में टक्कर मारी. इससे रिक्शा चालक कार के बोनट में फंस गया और करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया. कार रुकने पर लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. आरोपी कार चालक की पहचान मुरादनगर के फरमान के रूप में हुई है. पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि कार चालक ने शराब तो नहीं पी रखी थी. उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और किसी की जान जोखिम में डालने से संबंधित मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों ने कहा- शिकायत करने वाली लड़कियों को जान का खतरा

डीसीपी नई दिल्ली प्रणव तयाल ने बताया की क्राइम की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहें हैं. जिससे हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके. रिक्शा चालक की पहचान मनोज के रूप में हुई है, वह हाउस कीपिंग का काम करता है.

बता दें कि इस साल 1 जनवरी को कंझावला में भी हिट एंड रन का मामला सामने आया था, जिसमें अंजली नाम की लड़की को कार से टक्कर मारने के बाद आरोपियों ने कई किलोमीटर तक घसीटा था. आरोपियों को पता भी था कि बोनट में लड़की फसी हुई है इसके बावजूद उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी जिससे लड़की की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : Delhi Police: NRI डॉक्टर बताकर 700 भारतीय लड़कियों को ठगने वाले दो नाइजीरियन अरेस्ट, जानें कैसे करते थे ठगी

Last Updated :Apr 26, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.