ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: पहलवानों ने कहा- शिकायत करने वाली लड़कियों को जान का खतरा

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:01 PM IST

िुि
िु

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ शिकायत करने वाली लड़कियों को जान का खतरा है. कोर्ट की रोक के बावजूद दिल्ली पुलिस ने उनके नाम उजागर कर दिए हैं.

पहलवान बजरंग पूनिया ने लगाए गंभीर आरोप.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का मंगलवार को तीसरा दिन है. उनके समर्थन में बहुत से लोग धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. जंतर मंतर पर दोपहर करीब 1:30 बजे की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पूनिया ने कुश्ती महासंघ पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिन 7 महिला पहलवानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उनको फेडरेशन की तरफ से तोड़ने का काम किया जा रहा है. उनको जान का खतरा है.

फेडरेशन के लोग उनके घर पर पैसे लेकर पहुंच रहे हैं. हमें नहीं पता कि पुलिस ने उनके नाम क्यों उजागर किए? जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि पीड़ितों के नाम उजागर नहीं किए जा सकते. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने शिकायत की है. अगर उनको कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार पुलिस व सरकार होगी. फेडरेशन के खिलाफ शिकायत करने वालों पर दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा है कि बबीता फोगाट ने कहा है कि जांच समिति की रिपोर्ट उनके हाथ से छीन ली गई. उस पर हस्ताक्षर भी करवाए गए. अगर इस तरह से जांच होगी तो वह जांच किस तरह निष्पक्ष हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें: निजी स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हमारी पहली मांग यही है कि बृजभूषण शरण को हटाया जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करे. तभी निष्पक्ष जांच हो सकेगी. इस लड़ाई में पूरा देश हमारे साथ है. हम सभी का हमें सहयोग करने के लिए स्वागत करते हैं. यह लड़ाई सभी खिलाड़ियों की लड़ाई है.

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि हमारी लड़ाई में लोग हमारा साथ दे रहे हैं. उससे हमें हिम्मत मिलती है. हम राजनीतिक दलों के लोगों का भी स्वागत करते हैं. इस लड़ाई में अब हम अकेले नहीं हैं. देश की जनता हमारे साथ है. अब हम यह लड़ाई अंत तक लड़ेंगे.

पहलवानों के प्रदर्शन में राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हो रहे हैं. मंगलवार सुबह 360 पालम गांव पंचायत के अध्यक्ष प्रधान सुरेंद्र सोलंकी जंतर-मंतर पहुंचे और पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा कि पहलवानों की मांगों पर विचार किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें: Delhi Govt Website: अब एक क्लिक में उपलब्ध होंगी सारी जानकारियां, केजरीवाल ने की 180 नई वेबसाइट लॉन्च

Last Updated :Apr 25, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.