दिल्ली

delhi

Delhi Crime: ढाबा मालिक और उसके बेटे की गला रेतकर हत्या, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 9:48 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 10:30 AM IST

राजधानी में एक ढाबा मालिक और उसके बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ढाबे पर काम करने वाला नया नौकर फरार है. पुलिस को शक है कि घटना को उसी ने अंजाम दिया है. Dhaba owner and son murdered, anti auto theft squad, murder cases in delhi

Dhaba owner and son murdered in Delhi
Dhaba owner and son murdered in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक ढाबा मालिक और उसके नाबालिक बेटे की शुक्रवार को हत्या कर दी गई. दोनों की लाश, वुडलैंड होटल के सामने गली नंबर छह में इमारत की पहली मंजिल पर मिली. डीसीपी संजय सैन ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पुलिस टीम पहुंची तो ढाबा अंदर से लॉक था. इस पर पुलिस ने बगल की इमारत से पहली मंजिल पर देखा कि ढाबे का मालिक और उसका बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी थी, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय अनुज और आठ वर्षीय रौनक के रूप में हुई. रौनक अनुज का बेटा था. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अनुज परिवार के साथ यहां रहता था. उसके परिवार के सदस्यों में उसकी पत्नी, दो छोटे बच्चे और अनुज की मां शामिल हैं. यह भी सामने आया कि अनुज की पत्नी अपनी सास और बेटी के साथ द्वारका गई हुई थी. जब वह रात में वापस अपने घर आई तो देखा कि ढाबा अंदर से बंद है, जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी.

फिलहाल ढाबे पर काम करने वाला नया नौकर फरार है. पुलिस को शक है कि घटना को उसी ने अंजाम दिया है, इसलिए उसकी खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया, जिसके बाद आगे की छानबीन शुरू की गई. मामले को सुलझाने के लिए नबी करीम थाना के अलावा जिले के ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एंटी ऑटो थेफ्ट स्कॉड आदि टीम को भी लगाया गया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा ले रही है.

यह भी पढ़ें-Tilak Nagar Murder Case: काला जादू दिखाने के बहाने कर दी स्विस महिला की हत्या, आरोपी के पास मिले 2 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें-Yamuna Expressway Accident: रात साढ़े दस बजे पलामू के लिए निकला था परिवार, पड़ोसियों ने बताई ये बात

Last Updated :Oct 22, 2023, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details