दिल्ली

delhi

MCD Election 2022 : हरी नगर वार्ड में कैसा रहा पांच सालों का काम, जानें

By

Published : Nov 10, 2022, 11:01 PM IST

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने हरी नगर वार्ड में विकास कार्यों और वहां की समस्याओं को जाना देखिए ये रिपोर्ट.

mcd election news
हरी नगर वार्ड में समस्या

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग वार्ड के मुद्दों और वहां के समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही बीते पांच सालों में निगम के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर रिपोर्ट की. आज ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के हरी नगर वार्ड 183 का दौरा किया और वहां के समस्याओं को जाना.

हरी नगर वार्ड दिल्ली के प्रसिद्ध वार्डो में से एक है. इस सीट पर बीते नगर निगम चुनाव में भाजपा विजयी हुई थी. यहां से निगम पार्षद अनामिका मिथलेश सिंह एसडीएमसी की मेयर भी बनाई गई थी. इस पर उनका कहना है कि बीते पांच सालों में वे काम किए हैं जो वर्षों में नहीं हुआ था. अनामिका मिथिलेश ने बताया कि क्षेत्र में कई छठ घाट का निर्माण, डिस्पेंसरी का निर्माण कराया गया है. इससे प्रति महीने तीन हजार के करीब लोग लाभान्वित होते हैं. हम यहां पर स्कूल बनवा रहे हैं. पार्क बनवाया गया है जिसमें जिम भी लगवाए गए हैं.

हरी नगर वार्ड

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बीते पांच सालों में विकास हुआ है सड़कों का निर्माण हुआ है. पार्क का निर्माण हुआ है. लेकिन विकास कार्यों के देखभाल की कमी है. यहां पर सबसे बड़ी समस्या ये है कि बारिश होने पर जलभराव की की समस्या हो जाती है. जो कई कई दिनों तक पानी जमा रहता है. इससे बीमारी का खतरा रहता है. वहीं क्षेत्र में ओ-जोन एक बड़ी समस्या है जो इस क्षेत्र पर लगा हुआ है. इसके कारण यहां पर निर्माण कार्य नहीं हो सकता है. इसको हटाने को लेकर कई बार वादे किए गए हैं. लेकिन अभी तक ओ-जोन को क्षेत्र से हटाया नहीं गया है.

ये भी पढ़ें :MCD Election : बीजेपी के घोषणा पत्र पर बोलीं आप नेता आतिशी, हिम्मत है तो पेश करें रिपोर्ट कार्ड

आम आदमी पार्टी के नेता मोहित चौकन ने बताया कि क्षेत्र को अगर विकास के पैमाने पर तौला जाए तो यह सबसे निचले पायदान पड़ जाएगा. यहां पर निगम पार्षद भाजपा के, विधायक भाजपा के, सांसद भाजपा के फिर भी यहां पर विकास नहीं हो पाया. यहां साफ सफाई की समस्या हमेशा रहती है. लोग अपने से साफ-सफाई करवाते हैं. इसके अलावा क्षेत्र में घर बनाने पर भ्रष्टाचार देखने को मिलता है. लोगों को घर में निर्माण करने पर पैसे देने पड़ते हैं. आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी जीतेगी और फिर क्षेत्र में साफ-सफाई कराया जाएगा. बता दें कि आगामी 4 दिसंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 7 दिसंबर को होनी हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बढ़ने लगे चिकनगुनिया के मामले, 131 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details