दिल्ली

delhi

Delhi Flood: जैतपुर इलाके में भरा नाले का गंदा पानी, हजारों लोग प्रभावित

By

Published : Jul 15, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 10:30 AM IST

दिल्ली के जैतपुर विस्तार इलाके के कॉलोनीवासी गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां नाली की सफाई ठीक से नहीं कराई गई है, जिसके कारण नाले ने बैक मारा है. कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है.

जैतपुर इलाके में भरा नाले का गंदा पानी
जैतपुर इलाके में भरा नाले का गंदा पानी

जैतपुर इलाके में नाले का गंदा पानी भरा

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर के बीच बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर विस्तार इलाके में सीवर और नाले के पानी ने बैक मार दिया है, गंदा पानी कॉलोनी में चला गया है. इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. लोगों को गंदे व बदबूदार पानी के बीच रहना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक लोगों के घरों के सामने दो से तीन फीट तक गंदा बदबूदार पानी भर गया है.

बता दें लगातार हुई बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दिल्ली के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. दिल्ली के जैतपुर विस्तार इलाके के कॉलोनीवासी गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि यहां बाढ़ का पानी नहीं पहुंचा है. यह क्षेत्र यमुना से करीब 5 किलोमीटर दूर है. दरअसल नाले की सफाई नहीं होने के कारण यह समस्या आई है.

ये भी पढ़े: Delhi Floods: मुखर्जी नगर इलाके में घुसा नाले का बदबूदार पानी, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में दो से तीन फीट तक सीवर का गंदा पानी भर गया है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. यहां नाली की सफाई ठीक से नहीं कराई गई है, जिसके कारण बरसात के इस मौसम में नाले ने बैक मारा है और गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. जलभराव के कारण बिजली भी प्रभावित हो रही है. 24-24 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है, जिसके कारण लोगों के घरों में पीने और इस्तेमाल करने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके अलावा कई अन्य समस्याएं सामने आ रही हैं.

बता दें दिल्ली में यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिसके कारण वहां रहने वाले हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए हैं. हालांकि उनके सामने कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं और उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़े: Delhi Floods: सेना के इंजीनियरों की मदद से खुला ITO बैराज का जाम गेट, कम हो रहा यमुना का जलस्तर


Last Updated :Jul 15, 2023, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details