दिल्ली

delhi

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीएसपी उम्मीदवार की घोषणा

By

Published : Mar 14, 2022, 11:57 AM IST

राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली की मुख्य पार्टियां जहां लोगों तक अपने कार्यक्रम पहुंचा रही हैं वहीं छोटे दल भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

BSP candidate
BSP candidate

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, जहां दिल्ली की मुख्य पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी राजनीतिक कार्यक्रम कर लोगों तक पहुंच रही हैं. वहीं छोटे दल भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीएसपी भी चुनाव की तैयारी कर रही है और कई जगह उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं.

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के मदनगीर वार्ड से बीएसपी ने आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर गीता धर्मदास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. गीता धर्मदास का कहना है कि पार्टी ने हमें अपना उम्मीदवार बनाया है. मैं क्षेत्र के समस्याओं को लेकर संघर्ष करती रही हूं और हम जनता के बीच लगातार जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मदनगीर वार्ड में लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं.

एमसीडी चुनाव को लेकर बीएसपी उम्मीदवार की घोषणा

ये भी पढ़ें: दिल्ली निगम चुनाव : तिलक नगर में कांग्रेस सम्मेलन, MCD चुनाव पर चर्चा

गीता धर्मदास ने कहा कि मायावती का सर्वसमाज को लेकर चलने की नीति के साथ हम भी अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं. हम लगातार चुनावी कैंपेन चला रहा हैं और हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है. अगर जनता हमें मौका देती है तो क्षेत्र के सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे और क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा. बता दें दिल्ली नगर निगम चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं हो पाई है. दरअसल बताया जा रहा है कि दिल्ली में नगर निगम एकीकरण करने को लेकर चुनाव में देरी हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details