दिल्ली

delhi

साउथ दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2021, 2:35 PM IST

साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दोनों बदमाशों पर गोली चलाई जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गये, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police caught two miscreants
दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश जख्मी हो गये. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से 2 देसी पिस्टल और 1 बाइक भी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान जुनैद और इकबाल के रूप में की गई है. दोनों आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि क्षेत्र में बाइक चोरी को रोकने के लिए कोटला मुबारकपुर की पुलिस टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी. सुबह करीब 7:30 बजे काले रंग की बाइक पर 2 लोग पुलिस टीम को देखकर सेवा नगर की ओर भागने लगे जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया और उन्हें धर दबोचा.

दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव, लोगों की समस्याएं बढ़ीं

बता दें कि दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और बदमाशों को सेवा नगर के फ्लैटों में घेकाबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचार जुनैद और इकबाल के रूप में की गई है. दोनों आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इसके साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. वहीं, घायल आरोपियों को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

ये भी पढ़ें: अपनी ही योजनाओं का ऑडिट करवाएगी पुलिस, सामने आएगी सच्चाई

वहीं पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि जुनैद के खिलाफ पहले भी 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि दोनों बदमाश कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में बाइक चोरी के फिराक में थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details