ETV Bharat / city

दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव, लोगों की समस्याएं बढ़ीं

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:08 PM IST

राजधानी दिल्ली में करीब एक सप्ताह बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है, लेकिन अलग-अलग इलाकों से जलभराव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, बदरपुर-महरौली सड़क, प्रगति मैदान, इंडिया गेट समेत कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.

दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव
दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव

नई दिल्ली: दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया है जिसके बाद बदरपुर-महरौली सड़क यातायात बाधित हो गया है. जिन लोगों को इस रास्ते से आवाजाही करनी है उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बीते दिनों हुए जलभराव में डूबने से पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.



पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे 4-5 फीट से अधिक पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां यातायात बाधित हुआ है. दोनों तरफ से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. बता दें कि लंबे समय से यह समस्या पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे बनी हुई है. जब भी बारिश होती है यहां पर यह समस्या देखी जाती है और यहां पर 4 से 5 फीट तक पानी भर जाता है. हर बार बारिश के बाद यहां सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आती है. एक बार फिर पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जल भराव हुआ है. इसके बाद यहां हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं और जिन लोगों को दिल्ली से फरीदाबाद की यात्रा करनी है वह परेशान हो रहे हैं.

पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव

दिल्ली में कई दिनों की उमस के बाद आज हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या से परेशानी भी हुई. राजधानी के मायापुरी और हरिनगर समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. मानसून आने से पहले सिविक एजेंसियों ने कई इलाकों में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नालियों और सीवर की सफाई भी थी और ये दावा भी किया था इस बार जलभराव नहीं होगा, लेकिन शुरुआती बारिश में ही जिस तरह से जलभराव की समस्या देखी जा रही उससे एजेंसी के काम पर सवाल उठना लाजमी है.

मायापुरी में लोगों की समस्याएं बढ़ीं

वहीं दिल्ली की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक आउटर रिंग रोड से नेहरू पैलेस से एयरपोर्ट की ओर जाती है यहां मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे सड़कों पर पानी भरा हुआ है. दो घंटे की बारिश ने ही दिल्ली पर शासन करने वालों की पोल खोल दी है. यहां हर बार बरसाती तालाब करने के बाद ही लोग यहां सफर कर पाते हैं. पिछले दिनों पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे एक युवक की मौत भी हो गई थी उसके बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली है.

बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

इसके साथ ही बदरपुर-मेहरौली सड़क पर ओखला मोड़ के पास जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से यहां आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानी हुई और यहां पर लंबा जाम लगा हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल बदरपुर-मेहरौली सड़क दिल्ली की मुख्य सड़कों में से एक है. यहां लोग बड़ी संख्या में आवाजाही करते हैं. दिल्ली में हुई झमाझम बारिश ने मौसम तो खुशनुमा बना दिया, साथ ही लोगों की समस्याएं भी बढ़ा दी हैं.

बदरपुर-मेहरौली रोड पर जलभराव

दिल्ली के एमबी रोड पर भारी जलभराव हो गया है. यह रोड तालाब में तब्दील हो चुकी है. यहां ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां लोग पानी में घुसकर रोड पार करने के लिए मजबूर हैं. उनका कहना है कि फ्री बिजली और पानी की बात कहकर उनसे साथ ठगी हो गई.

एमबी रोड पर जलभराव

इस बारिश ने दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों की ही पोल खोल दी है. दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया है. लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के रिहायशी इलाके में कॉलोनी की मुख्य सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. इस वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है. यहां RWA अध्यक्ष मेजर रंजीत सिंह ने बताया कि हर बार थोड़ी बारिश में ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है. इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है.

दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में जलभराव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.