दिल्ली

delhi

Kalindi Kunj Murder: चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर हुआ था मर्डर, दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 9:11 PM IST

राजधानी के कालिंदी कुंज इलाके में चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला हुआ था. इसमें एक भाई की मौत हो गई थी, जबकि, दूसरे का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चोरी की रकम के बंटवारे पर हुआ था मर्डर
चोरी की रकम के बंटवारे पर हुआ था मर्डर

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केकालिंदी कुंज इलाके में मंगलवार को हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया. पुलिस का कहना है कि चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी शाहरूख ने कमल किशोर उर्फ नानू की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. जबकि उसके भाई शिवम शर्मा उर्फ नागर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

हाथापाई के बीच चाकूबाजी:पुलिस ने बताया कि शाहरूख से पूछताछ की गई. उसने बताया कि दोनों भाईयों के साथ मिलकर चोरी की थी. वह रकम दोनों भाईयों के पास रखी थी, जिसका बटवारा नहीं कर रहे थे. इसको लेकर पहले भी कहासुनी हुई थी. उस वक्त मामला शांत हो गया था. लेकिन इस बार आरोपी चाकू लेकर आया था. बंटवारे की बात को लेकर दोनों भाईयों से झगड़ा शुरू हो गया.

इस दौरान शाहरूख ने चाकू से कमल पर कई बार वार किया. जब शिवम ने उसको पकड़ने की कोशिश की, तो उस पर चाकू से हमला किया. इस वारदात को आसपास के लोगों ने देखा भी था, लेकिन किसी ने उसको पकड़ने की कोशिश नहीं की. वारदात के बाद आरोपी अपने घर पर भी नहीं गया. वह पुलिस की गिरफ्त से भागने की तैयारी कर रहा था.

दोनों भाई खून से लथपथ पड़े रहे:सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों भाई खून लथपथ हालत में पड़े थे. एक किशोरी ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी थी. वहीं, कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. काफी ज्यादा खून निकलता देखकर किसी ने अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस काफी देरी से आई थी. जब तक कमल किशोर के शरीर से काफी ज्यादा खून निकल चुका था. वहीं, शिवम का अपोलो में अभी इलाज चल रहा है.

एक महीने पहले कमल के पिता का हुआ था देहांत:मृतक कमल और शिवम परिवार के साथ खड्ढा कॉलोनी जैतपुरी में रहता था. उसका तीसरा भाई कृष्ण प्राईवेट नौकरी करता है. उनके पिता राज बल्लभ शर्मा का एक महीने पहले ही बिमारी के कारण देहांत हुआ था.

ये भी पढ़ें:

  1. कालिंदी कुंज में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
  2. Crime In Delhi: बदसलूकी का विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी पर चाकू से किया हमला, भीड़ ने एक आरोपी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details